Top Recommended Stories

Wow! पन्ना टाइगर रिजर्व में चार शावकों के साथ दिखी बाघिन, वीडियो भी आया सामने

Wow! "शावक लगभग तीन महीने के हैं. टी-1 की मौत की खबर के एक दिन बाद चार शावकों और उनकी मां टी-151 का यह वीडियो सामने आया है."

Published: February 3, 2023 10:07 AM IST

By India.com Hindi News Desk

Baghin

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में टी-151 नामक एक बाघिन को उसके चार शावकों के साथ देखा गया है. एक दिन पहले ही टी-151 बाघिन की मां टी-1 की मौत हो गयी थी. पीटीआर के क्षेत्र निदेशक बृजेंद्र झा ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें एक जल स्रोत के पास बाघिन पी-151 के पीछे उसके चार शावक चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बाघिन का यह तीसरा प्रजनन है.

Also Read:

उन्होंने कहा, “शावक लगभग तीन महीने के हैं. टी-1 की मौत की खबर के एक दिन बाद चार शावकों और उनकी मां टी-151 का यह वीडियो सामने आया है.” पीटीआर में बाघ पुनरुद्धार योजना के तहत बांधवगढ़ से मार्च 2009 में बाघिन टी-1 को लाया गया था. उसकी बुधवार को मौत हो गयी. झा ने कहा कि टी-1 ने अपने जीवन में 13 शावकों को जन्म दिया तथा पीटीआर में बाघ पुनरुद्धार योजना की सफलता में उसने एक अहम भूमिका निभाई. उनके अनुसार एक समय पीटीआर बाघ विहीन हो गया था.

अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में 526 बाघ हैं जो देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है. मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई टाइगर रिजर्व (बाघ अभयारण्य) हैं. (इनपुट्स एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2023 10:07 AM IST