Top Recommended Stories

Youtubers Ki Kamai: यूट्यूब से अरबों की कमाई कर रहे ये 5 लड़के, तगड़ी ट्रिक लगाकर ले आते हैं करोड़ों व्यूज

Youtubers Ki Kamai: यूट्यूब से लोग कितनी कमाई करते हैं इस बात की जिज्ञासा लोगों में खूब होती है. आज टॉप 5 यूट्यूबर्स की कमाई जान लेंगे तो हिल जाएंगे.

Updated: June 28, 2022 10:31 AM IST

By Nandan Singh

youtuber ki kamai

Youtubers Ki Kamai: सोशल मीडिया के ज्यादातर प्लेटफॉर्म मनोरंजन के साथ-साथ कमाई का भी खूब अवसर देते हैं. सबसे ज्यादा लोग यूट्यूब के जरिए कमाई करते हैं. पूरी दुनिया में ऐसे लोग हैं, जो वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं और इससे उन्हें अच्छी खासी कमाई भी होती है. वैसे भी लोगों में इस बात की हमेशा से उत्सुकता रहती है कि आखिर यू्ट्यूबर कितनी कमाई कर लेते हैं. दुनियाभर में बहुत से ऐसे यूट्यूबर्स हैं, जो अपने वीडियो के जरिए करोड़ों-अरबों रुपये की भी कमाई कर लेते हैं. ये सब आपके वीडियो के व्यूरशिप और सब्सक्राइबर्स पर निर्भर करता है कि आपकी कितनी कमाई करेंगे. सबसे ज्यादा पैसा कमाने के मामले में अमेरिका के यूट्यूबर्स अव्वल हैं.

Also Read:

जिमि डोनाल्डसन कमाई में अव्वल

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के रहने यूट्यूबर डिमि डोनाल्डसन यूट्यूब से कमाई के मामले में टॉप पर हैं. बताया जाता है कि उन्होंने साल 2021 में इस प्लेटफॉर्म से 4 अरब रुपये से अधिक की कमाई की है. बात करें सब्सक्राइबर्स की तो उनके 92 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइवर्स हैं, जो चकित करने वाला आंकड़ा है. उनके वीडियो पर नजर डालें तो वो हैरतअंगेज वीडियो ही अधिकतर पोस्ट करते हैं. उनके हर वीडियो की व्यूअरशिप करोड़ों में है.

ये लोग भी करते हैं तगड़ी कमाई

यूट्यूब से तगड़ी कमाई करने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं अमेरिका के जेक जोसेफ पॉल. साल 2021 में उन्होंने 3 अरब रुपये की कमाई की. तीसरे नंबर पर भी अमेरिका के ही यूट्यूबर हैं. उनका नाम एडवर्ड फिशबैक है और उन्होंने साल 2021 में 2 अरब से ज्यादा की कमाई की.चौथे नंबर पर रेट जेम्स मैकलॉघलिन और चार्ल्स लिंकन हैं. दोनों ने साल 2021 में अरब से ज्यादा की कमाई की. पांचवे नंबर पर भी अमेरिका के रहने वाले नाथन ग्राहम हैं और उनकी कमाई भी 2 अरब के पार रही हैं. इस तरह टॉप 5 में पूरी तरह से अमेरिका के यूट्यूबर्स का ही दबदबा रहा है.

यहीं हैं टॉप यूट्यूबर:

कैसे होती है कमाई

आपको अपने यूट्यूब चैनल पर सबसे यूनिक कंटेंट अपलोड करना चाहिए. क्योंकि यूनिक कंटेंट पर ही सबसे ज्यादा व्यूज आते हैं और धीरे-धीरे आपके सब्सक्राइबर्स भी बढ़ने लगते हैं. जब आपके व्यूज और सब्सक्राइबर्स की संख्या यूट्यूब के क्राइटेरिया से मैच हो जाती है तब आपका अकाउंट मोनेटाइजेशन के लिए तैयार होता है. मोनेटाइज होने के बाद कमाई शुरू हो जाती है. शुरुआत में कमाई कम रहती है लेकिन जैसे-जैसे व्यूज और सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगती है आपकी कमाई भी बढ़ने लगती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: June 28, 2022 10:31 AM IST

Updated Date: June 28, 2022 10:31 AM IST