
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Train Ka Video: वो कहते हैं न घटनाए कहीं भी और कभी भी हो सकती हैं. बहुत से लोगों की किस्मत अच्छी होती है जिसके कारण वो बड़ी घटनाओं से भी बच निकलते हैं. लेकिन कुछ की किस्मत खराब भी होती है और वो उसके चपेट में आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो इसी से जुड़ा है. ट्रेन के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक महिला को शख्स ने उस समय तेज धक्का दे दिया जब ट्रेन कुछ ही सेकेंड की दूरी पर थी. लेकिन अच्छी किस्मत होने के कारण महिला बच निकली. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार कई यात्री खड़े हैं. तभी एक शख्स दौड़े-दौड़े आता है और महिला को तेज धक्का देकर पटरी पर गिरा देता है. लेकिन यहां ट्रेन के ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए ब्रेक लगा दिया और ट्रेन महिला की पहुंच से चंद कदम दूर रुक गई. अब हो सकता है कि महिला को कुछ हल्की फुल्की चोटें आई हों, लेकिन वो इस हादसे के बाद पूरी तरह सुरक्षित है.
यहां देखें वीडियो को:
(⚠️Vidéo choc)
Tentative de meurtre dans la station de métro Rogier à Bruxelles ce vendredi vers 19h40. pic.twitter.com/dT0ag5qEFu— Infos Bruxelles🇧🇪 (@Bruxelles_City) January 14, 2022
‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय’ यह कहावत इस घटना से पूरी तरह से जुड़ी हुई है. क्योंकि शख्स ने जिस तरह से महिला को धक्का दिया था उस देख तो यही लग रहा है कि कोई बड़ी घटना होते होते रह गई. बताया जा रहा है कि ये घटना बेल्जियम की राजधानी के रोजियर मेट्रो स्टेशन पर घटी. वीडियो को Infos Bruxelles नाम के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है. घटना के इस वीडियो को अभी तक साढ़े 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें