Top Recommended Stories

Video: पोते के जन्म पर दादाजी ने किया ऐसा हाहाकारी डांस, पुलिस ही गिरफ्तार कर ले गई

दादाजी अपने नाती के जन्म पर खुश थे. पार्टी का आयोजन हुआ, इसमें महिला डांसर नाच रही थी. दादाजी खुद को रोक नहीं पाए और खाली बोतल लेकर डांस करने लगे, इसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया.

Updated: January 31, 2022 4:12 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Video: पोते के जन्म पर दादाजी ने किया ऐसा हाहाकारी डांस, पुलिस ही गिरफ्तार कर ले गई

पटना: पहले नाती का जन्म हुआ. पूरा परिवार खुश हुआ. नाती के दादा इतने खुश हुए शराबी फिल्म के गाने को चलवाकर डांस करने लगे. उन्होंने गाने में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्टिंग करने के लिए शराब की खाली बोतल ली और डांस करने लगे. लोगों ने इसका वीडियो (Viral Video) बनाया और सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर दिया. इसके बाद तो दादाजी की शामत आ गई. बिहार पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है. मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण का है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में 60 वर्षीय रमेश सिंह अपने पोते के जन्म होने की खुशी में एक ऑरकेष्ट्रा का आयोजन किया था.

Also Read:

कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में महिला डांसर ‘शराबी’ फिल्म के एक गाने पर डांस कर रही थी. गाने को सुनकर दादा जी भी खुद को रोक नहीं सके और खाली बोतल लेकर स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया और वीडियो (Video) भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

शेयर होते ही यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई. शिकारपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि इस कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है तथा शराब पीने को लेकर प्रचारित किया गया. उन्होंने बताया कि समय गुजर जाने के कारण शराब पीने की पुष्टि नहीं हो सकती. उन्होंने बताया कि पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग शराब की खाली बोतल के साथ डांस कर रहे थे. वह खाली बोतल के साथ गाने की सिर्फ नकल कर रहे थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 3:52 PM IST

Updated Date: January 31, 2022 4:12 PM IST