
Viral: कलुआ ने छुट्टी के लिए मास्टरजी को लिखा मजेदार आवेदन पत्र, इसे पढ़ लिया तो दुखी आदमी भी हंस पड़ेगा । देखिए
Viral: कलुआ नाम के स्कूली बच्चे ने छुट्टी के लिए टीचर को ऐसा आवेदन पत्र लिखा, जिसे पढ़कर किसी की भी हंसी निकल जाएगी. खुद आईएएस ऑफिसर ने इसे शेयर किया है.

Viral: सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी ही अजीब है यहां कब क्या सुर्खियां बटोरने लगे इसका अंदाज लगाना काफी कठिन है. अब स्कूल से छुट्टी के लिए लिखा एक अनोखा आवेदन पत्र वायरल हो रहा है, जो एक स्कूली बच्चे ने लिखा है. आवेदन पत्र में जिस तरह से बच्चे ने अपनी बातें कही हैं उसे देख किसी की भी हंसी छूट सकती है. पत्र में बच्चे ने बुंदेलखंडी भाषा में अपनी बातें अध्यापक तक पहुंचाई हैं. सिक लीव सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा है. आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा को यह पत्र इतना अच्छा लगा कि उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया.
Also Read:
- Land Scam Case: कोर्ट ने झारखंड के IAS अफसर छवि रंजन को 6 दिन के लिए ED की कस्टडी में भेजा
- Viral Video Today: चादर लेकर जादू दिखाने आई बच्ची, मगर छोटे भाई ने सारा खेल ही बिगाड़ दिया- देखें वीडियो
- Safed Cobra Ka Video: सफेद कोबरा देखते ही लोगों में मचा हड़कंप, नजारा देख आंखें फटी रह जाएंगी- देखें वीडियो
ऐसा है कलुआ का सिक लीव
इस पत्र में कलुआ नाम के स्कूली बच्चे ने लिखा है: “सेवा में…श्रीमान मास्सब, माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड. माहानुभव, तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग. जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे. तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै. तुमाओ आग्याकारी शिष्य कलुआ.” कलुआ नाम के छात्र ने इस तरह यह पत्र लिखकर छुट्टी मांगी है.
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र! 😂😂 pic.twitter.com/RVgTX5pdM1
— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) April 29, 2022
नेटिजन्स की भी नहीं रुकी हंसी
आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा इस सिक लीव को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “छुट्टी के लिए आवेदन पत्र.”उन्होंने अपने ट्वीट में हंसी की इमोजी भी बनाई है. इस पत्र किस कदर वायरल हो रहा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 808 बार रिट्वीट और 7 हजार से ज्यादा बार लाइक्स मिल चुके हैं. पत्र पर एक यूजर ने लिखा है, ‘ये हमारी बुंदेलखंडी भाषा है सर.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘काए सर छुट्टी तो देनी पड़ी अब.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें