Top Recommended Stories

Viral: कलुआ ने छुट्टी के लिए मास्टरजी को लिखा मजेदार आवेदन पत्र, इसे पढ़ लिया तो दुखी आदमी भी हंस पड़ेगा । देखिए

Viral: कलुआ नाम के स्कूली बच्चे ने छुट्टी के लिए टीचर को ऐसा आवेदन पत्र लिखा, जिसे पढ़कर किसी की भी हंसी निकल जाएगी. खुद आईएएस ऑफिसर ने इसे शेयर किया है.

Published: April 30, 2022 2:23 PM IST

By Nandan Singh

Viral News

Viral: सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी ही अजीब है यहां कब क्या सुर्खियां बटोरने लगे इसका अंदाज लगाना काफी कठिन है. अब स्कूल से छुट्टी के लिए लिखा एक अनोखा आवेदन पत्र वायरल हो रहा है, जो एक स्कूली बच्चे ने लिखा है. आवेदन पत्र में जिस तरह से बच्चे ने अपनी बातें कही हैं उसे देख किसी की भी हंसी छूट सकती है. पत्र में बच्चे ने बुंदेलखंडी भाषा में अपनी बातें अध्यापक तक पहुंचाई हैं. सिक लीव सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा है. आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा को यह पत्र इतना अच्छा लगा कि उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया.

Also Read:

ऐसा है कलुआ का सिक लीव

इस पत्र में कलुआ नाम के स्कूली बच्चे ने लिखा है: “सेवा में…श्रीमान मास्सब, माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड. माहानुभव, तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग. जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे. तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै. तुमाओ आग्याकारी शिष्य कलुआ.” कलुआ नाम के छात्र ने इस तरह यह पत्र लिखकर छुट्टी मांगी है.

नेटिजन्स की भी नहीं रुकी हंसी

आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा इस सिक लीव को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “छुट्टी के लिए आवेदन पत्र.”उन्होंने अपने ट्वीट में हंसी की इमोजी भी बनाई है. इस पत्र किस कदर वायरल हो रहा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 808 बार रिट्वीट और 7 हजार से ज्यादा बार लाइक्स मिल चुके हैं. पत्र पर एक यूजर ने लिखा है, ‘ये हमारी बुंदेलखंडी भाषा है सर.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘काए सर छुट्टी तो देनी पड़ी अब.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 2:23 PM IST