
Viral: अगर खुद को समझते हैं जीनियस तो तस्वीर से उल्लू को ढूंढकर दिखाइए, धुरंधर भी खुजा रहे हैं सिर
Viral: जंगल से भरपूर इस तस्वीर में एक उल्लू छुपकर बैठा है. लेकिन बड़े से बड़े धुरंधर भी उल्लू को खोज पाने में फेल हो रहे हैं.

Viral: ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें दिमाग और आखों की कड़ी परीक्षा लेने के लिए जानी जाती हैं. इन तस्वीरों को देख कई लोगों का दिमाग चकरा जाता है. लेकिन ज्यादातर लोग इन तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं और पहेलियों को सुलझाने में खूब इंटरेस्ट ले रहे हैं. जब से हमने ऑप्टिकल इल्यूजन पर सीरीज शुरू की है, लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों की पसंद को देखते हुए हम फिर से आपके लिए एक तस्वीर लेकर आए हैं, जो पल भर में आंखों को धोखा दे देगी. इसमें छुपे रहस्य को सुलझा पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है. इस वायरल तस्वीर में एक उल्लू छुपा हुआ है और उसे ही आपको ढूंढकर निकालना है.
Also Read:
उल्लू को ढूंढो तो जानें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पूरी तरह से जंगलों से भरी हुई है. जंगल में ही एक उल्लू भी छुपकर बैठा है लेकिन मजाल है कि किसी की नजर उस पर पड़ जाए. बार-बार नजर दौड़ाने के बाद भी अधिकतर लोग तस्वीर से रहस्य को खोज नहीं पा रहे हैं. देखने में यह रहस्य भले ही काफी कड़ा नजर आ रहा है लेकिन तेज दिमाग और नजर वाले थोड़ी कोशिश में इसे पक्का ढूंढ लेंगे.
यहां देखिए फोटो में:
यहां देखिए मिल जाएगा उल्लू
सबसे पहले आप तस्वीर को गौर से देखिए. आपको सामने ही दो सफेदे के पेड़ दिख जाएंगे. इस तस्वीर में आपको उन्हीं दोनों पेड़ों पर ही फोकस करना है. सबसे मोटे पेड़ की की ऊंचाई पर नजर रखिए आपको उल्लू यहीं बैठा मिल जाएगा. उसकी नजर आपको ही देख रहे हैं. इतना हिंट देने के बावजूद भी आगर आप उल्लू को नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको सर्कल की मदद से खोज कर दिखाते हैं. क्यों अब मिल गया न उल्लू. देखा थोड़ी से मेहनत के बाद ही इस तस्वीर से हमने मिलकर रहस्य को सुलझा दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें