PM Modi को जन्मदिन की बधाई देने में गलती कर गए Salman Khan, देखते ही लोगों ने जताई नाराजगी

Viral News Today: अपने बधाई संदेश में सलमान एक बड़ी गलती कर गए जिसे तुरंत पकड़ लिया गया और लोगों ने खूब लताड़ लगाई है.

Updated: September 17, 2021 8:37 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Salman Khan And PM Narendra Modi
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर. (फोटो सोर्स ANI और PTI)

Viral News Today: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 17 सितंबर, 2021 को 71 साल के हो गए. पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज सुबह से ही बधाईयों का तांता लगा हुआ है. उन्हें बधाई देने वालों में राजनेताओं से लेकर सिनेमा जगत और विदेशी हस्तियों के नाम शामिल हैं. मगर इस समय मोदी को बधाई देने वाले लोगों में सबसे ज्यादा चर्चा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) के नाम की हो रही है. फिल्मी दुनिया में भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान ने अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. हालांकि अपने बधाई संदेश में सलमान एक गलती कर गए जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत पकड़ लिया और खूब लताड़ लगाई है.

सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम को बधाई संदेश दिया. इसमें उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल किया, मगर हिंदी के अपने बधाई संदेश में बड़ी गलती कर बैठे. उन्होंने पहले अंग्रेजी में लिखा- हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. इसके बाद हिंदी में भी बधाई संदेश देते हुए लिखा गया- जनम दिन मुबारक हो आपको. हालांकि पहली नजर में सलमान के बधाई संदेश में कुछ गलत नजर नहीं आता, मगर ध्यान से देखने पर पता चलता है कि उन्होंने हिंदी में ‘जनम दिन’ लिखा है, जो व्याकरण की दृष्टि से गलत है. इसका सही शब्द ‘जन्मदिन’ है. सलमान खान की इसी गलती पर नेटिजन ने उन्हें निशाने पर ले लिया है. कई यूजर्स ने हिंदी सही से सीखने तक की सलाह दे डाली.

यहां देखें ट्वीट-

मालूम हो कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लेकर राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बधाई देते हुए स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की है.

Salman Khan

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भी प्रधानमंत्री को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने कोविड-19 महामारी जैसी चुनौतियों के बावजूद देश को आगे बढ़ाने लिए उनकी प्रशंसा की. दलाई लामा ने मोदी को लिखे पत्र में लिखा, ‘मैं आपको आपके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देता हूं. आप एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीते रहें.’ (एजेंसी इनपुट्स)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.