Top Recommended Stories

Viral: बच्चा करता था शरारत तो मां ने बना दिया मस्त टाइम टेबल, देखते ही इंप्रेस हो गया इंटरनेट । देखिए

Viral: बच्चे की शरारत से परेशान आकर मां ने उसके लिए खास तरह का टाइम टेबल बना दिया. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर इंप्रेस हो गया है.

Published: April 27, 2022 5:02 PM IST

By Nandan Singh

Viral Time Table

Viral: अगर बच्चा शरारती हो जाए और बिल्कुल भी पढ़ाई न करे तो मां-बाप का परेशान होना स्वाभाविक है. ऐसे में बच्चे को लाइन पर लाने के लाने के लिए मां-बाप खूब मेहनत करते हैं. इसके लिए वो बच्चों का साथ सख्ती के साथ पेश आने के साथ-साथ कई तरह के लालच भी देते हैं. वो ऐसा सिर्फ बच्चे की बेहतरी के लिए करते हैं. इसी कड़ी में बच्चे का एक टाइम टेबल सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें उसके पढ़ने के साथ-साथ खेल कूद का भी टाइम फिक्स है. इस टाइम टेबल में बच्चे को सुधारने के लिए कई तरह की लालच भी दी गई है.

Also Read:

मां ने बनाया बच्चे का टाइम टेबल

पैरेंट्स द्वारा तैयार किया गया बच्चे का यह टाइम टेबल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है: “मैं और मेरे 6 साल के बच्चे ने आज एक एग्रीमेंट को साइन किया है. यह उसके डेली शेड्यूल और परफॉर्मेंस लिंक्स बोनस पर आधारित है.” इस टाइम टेबल में जिस तरह से वर्क को मैनेज किया गया है और शरारत न करने पर बच्चे को बोनस दिए जाने की बात लिखी है वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस टाइम टेबल के वायरल होने के बाद नेटिजन्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यहांं देखें टाइम टेबल:

क्या है टाइम टेबल में?

वायरल हो रहे टाइम टेबल में सबसे पहले अलार्म का समय लिखा हुआ है, जो कि सुबह 7:50 बजे का है. बिस्तर से उठने का समय सुबह 8:00 बजे तक रखा गया है. इसके बाद ब्रश, ब्रेकफास्ट, टीवी देखना, फल खाना, खेलना, दूध पीना, टेनिस खेलना, होमवर्क करना, डिनर, सफाई करना, सोने का टाइम लिखा हुआ है. सबसे खास बात इस टाइम टेबल की यह है कि अगर बच्चा बिना रोए, चिल्लाए और तोड़े-फोड़ किए दिन बिताया तो उसे 10 रुपये मिलेंगे. इतना ही नहीं बच्चा अगर ऐसा 7 दिन लगातार करता है तो उसे 100 रुपये दिए जाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 5:02 PM IST