Top Recommended Stories

Viral: ट्रेन में मुस्लिम शख्स से पूछा, 'आपका रोजा है?', कुछ देर बाद मिला जबरदस्त सरप्राइज... आप भी देखिए

Viral: ट्रेन में सवार एक मुस्लिम शख्स उस समय चौंक गया जब रेलवे ने उसे सरप्राइज इफ्तार करा दिया. शख्स ने जैसे ही इस संबंध में ट्वीट किया भारतीय रेलवे सुर्खियां बटोरने लगा.

Published: April 27, 2022 10:32 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nandan Singh

Train
मुआवजा लेने का हक

Viral: हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक यात्री शहनवाज अख्तर ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसके बाद से ही भारतीय रेलवे की जमकर तारीफ की जा रही है. मंगलवार को शहनवाज अख्तर को रेलवे ने चलती ट्रेन में इफ्तार कराया. यह बात शहनवाज के दिल को छू गई और उसने एक पोस्ट के जरिए रेलवे का दिल से धन्यवाद दिया. इस खबर के सामने आते ही रेलवे मीडिया की सुर्खियां बटोरने लगा. एक अधिकारी ने इस संबंध में कहा, आईआरसीटीसी हिंदू यात्रियों के लिए नवरात्रि के दौरान ‘उपवास भोजन’ परोसता है, लेकिन रमजान के दौरान ऐसी कोई सेवा उपलब्ध नहीं है.”

Also Read:

रेल यात्री शहनवाज अख्तर का ट्वीट

शहनवाज अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा: “भारतीय रेलवे को इफ्तार के लिए धन्यवाद. जैसे ही मैं धनबाद में हावड़ा #शताब्दी में सवार हुआ, मुझे अपना नाश्ता मिला. मैंने पेंट्री मैन से चाय लाने का अनुरोध किया क्योंकि मैं उपवास कर रहा हूं. उसने पूछा, आपका रोजा है? मैंने हां में सिर हिलाया. बाद में कोई और इफ्तार लेकर आया.” शहनवाज अख्तर ने अपने ट्वीट में ट्रेन में मिले भोजन की एक तस्वीर भी पोस्ट की. साथ ही रेल मंत्री को भी इसमें टैग किया.

रेलवे की खूब हो रही तारीफ

जैसे ही रेल यात्री शहनवाज अख्तर ने इस संबंध में ट्वीट किया तभी से रेलवे की जमकर तारीफ हो रही है. आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि अख्तर के लिए भोजन की व्यवस्था ऑन-बोर्ड कैटरिंग मैनेजर ने व्यक्तिगत रूप से की थी. आईआरसीटीसी के ऑन-बोर्ड कैटरिंग सुपरवाइजर प्रकाश कुमार बेहरा ने पीटीआई से कहा, “कर्मचारी उसका रोजा तोड़ने की तैयारी कर रहे थे और यात्री उसी डिब्बे में चढ़ गया. उन्होंने हमें बताया कि वह रोजा कर रहा है, इसलिए कर्मचारियों ने उनके साथ इफ्तार साझा किया. यही मानवता है.”

आज के वायरल वीडियो:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 10:32 AM IST