
Viral: तस्वीर में सामने ही दिख रहा है भालू लेकिन कोई ढूंढ नहीं पा रहा है, दिग्गजों ने भी कर दिया सरेंडर
Viral: दिमाग को घुमा देने वाली इस तस्वीर में एक भालू को छुपाया गया है. ज्यादातर लोग काफी कोशिशों के बाद भी उसे नहीं खोज पा रहे हैं. क्या आप भालू को ढूंढ सकते हैं.

Viral: ऑप्टिकल इल्यूजन यानी ‘आंखों का धोखा’ वाली तस्वीरें सबका कड़ा इम्तिहान लेती है. इसके जरिए दिमागी कसरत तो होती ही है साथ ही नजर भी काफी पैनी होती है. इन तस्वीरों को इस तरह से डिजाइन कर कोई न कोई रहस्य छुपा दिया जाता है और यहीं से शुरू होता है रहस्यों को सुलझाने का चैंलेज. इंटरनेट पर कई ऐसी तस्वीरों की भरमार है जिन्हे देखकर किसी का भी सिर चकरा जाएगा, लेकिन रहस्य नहीं मिलेगा. ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों की कड़ी में हम फिर आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी पेंटिंग जिसे देखने के बाद दिमाग पर काफी जोर पड़ेगा. थोड़ी मेहनत करने पर इसमें छुपे भालू को भी आप ढूंढ सकते हैं.
Also Read:
- Dulha Dulhan Ka Video: जयमाला डालते ही उतर गई दूल्हे की पैंट, गजब है दुल्हन का रिएक्शन- देखें वीडियो
- Optical Illusion: पत्थरों के बीच आराम फरमा रही छिपकली को ढूंढ सकते हैं आप? दिमाग घूम जाएगा पर मिलेगी नहीं
- Rapido: रैपिडो ड्राइवर ने आधी रात को किया लड़की को मैसेज, कहा ‘तुम्हारी DP देखकर आया’ वरना...कंपनी को मांगनी पड़ी माफी | Watch Video
भालू को ढूंढो तो जानें
वायरल हो रही यह तस्वीर में वास्तव में रेट्रो पजल पेंटिंग है. इस तस्वीर में एक शिकारी आपको नजर आ रहा होगा, जो शिकार की तलाश में घुटने के बल बैठा हुआ और नजरें गड़ाया हुए है. बर्फ से भरपूर इस तस्वीर में एक भालू भी छुपा हुआ है. और उसे ही आपको ढूंढने का चैंलेंज मिला है. अधिकतर लोग चैंलेंज स्वीकार करने के बाद भी असफल हो रहे हैं. तस्वीर को इस तरह से डिजाइन ही किया गया है कि भालू को ढूंढकर निकालना किसी के लिए भी आसान नहीं रहने वाला है.
यहां दौड़ाइए नजर:
चलिए ढूंढकर निकालते हैं भालू को
क्या हुआ? अभी भी आपको भालू इस तस्वीर में नजर नहीं आया. कोई बात नहीं हम आपकी पूरी मदद करेंगे भालू को खोजकर निकालने में. आप पूरी पेंटिंग पर नजर न दौड़ाते हुए सिर्फ शिकारी के पीछे नजर दौड़ाइए. बैकग्राउंड में दाहिने तरफ के कॉर्नर में देखिए, एक भालू जमीन पर उल्टा लेटा हुआ है. वह बेहोश या फिर मरा हुआ. भालू भूरे कलर का दिखाई दे रहा है. अगर अब भी आप नहीं खोज पाए तो सर्कल पर नजर डालिए यहां हमने भालू को दर्शाया है कि वो कहां पर है.
देखें आज के वायरल वीडियो:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें