Top Recommended Stories

OMG! खूबसूरत दिखने का अजब फितूर, कराई 100 बार प्लास्टिक सर्जरी

इस लड़की की उम्र अभी महज 16 साल है. इतनी सी उम्र में ये 100 से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी है.

Published: February 23, 2021 9:55 AM IST

By Arti Mishra

zhou chuna
फोटो साभार- odditycentral.com

कई लड़कियां ऐसी होती हैं जो खूबसूरत दिखने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. ऐसी ही एक लड़की चीन की है, जिसने इस फितूर के चलते कुछ ऐसा कराया है जिस पर शायद आपको एक बार यकीन ही न हो.

Also Read:

चीन की इस लड़की की उम्र अभी महज 16 साल है. इतनी सी उम्र में ये 100 से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी है. इन सर्जरीज में उसने लाखों रुपए भी खर्च किए हैं.

लड़की का नाम है झोउ चुन. इतनी सर्जरी करवाने के बाद भी वो संतुष्ट नहीं है और आगे सर्जरी करवाने की योजना बना रही है. चीन में इस लड़की को लेकर लोग काफी बातें कर रहे हैं. इसे स्थानीय लोग ‘प्लास्टिक सर्जरी की एडिक्ट’ तक कह रहे हैं.

दरअसल, ये लड़की गुड़िया जैसा लुक हासिल करना चाहती है. इसी कारण वे सर्जरी के बाद फिर सर्जरी करवा रही है. ये लड़की एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती है और उसकी ये सर्जरी उसके मां-पिता ही करवा रहे हैं.

झोउ ने सोशल मीडिया पर भी अपनी सर्जरी की बात बताई है. उसने पोस्ट करते हुए कहा है कि वह पहले काफी बदसूरत थी, लोग उसका मजाक उड़ाते थे. यही बात उसको बुरी लगती थी, जिसके बाद उसने सर्जरी करवाने का फैसला लिया.

बता दें कि झोउ चेहरे को गुड़िया सा लुक देने के लिए अब तक कान, नाक, होंठ आदि कई जगहों की सर्जरी करा चुकी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2021 9:55 AM IST