
Viral Video: एशिया में पहली बार! तमिलनाडु के इस कपल ने वर्चुअली किया वेडिंग रिसेप्शन | देखिए
Viral Video Today: कृष्णागिरी जिले में आदिवासी गांव शिवलिंगपुरम के दिनेश एसपी (Dinesh SP) और नगानंदिनी रामास्वामी (Janaganandhini Ramaswamy) ने हाल बहुत कम मेहमानों की मौजूदगी में विवाह किया. मगर दोनों ने दुनियाभर में मौजूद अपने दोस्तों और परिवार को इस खुशी में शामिल करने के लिए आभासी दुनिया में रिसेप्शन का आयोजन किया.

Viral Video Today: तमिलनाडु (Tamil Nadu News in Hindi) में एक नव विवाहित दंपत्ति ने परंपरा और तकनीक का अनोखा प्रयोग कर एक ऐसा रिसेप्शन किया जिसकी चर्चा अब देशभर में हो रही है. इस तकनीक का नाम मेटावर्स (metaverse) है. दरअसल कृष्णागिरी जिले में आदिवासी गांव शिवलिंगपुरम के दिनेश एसपी (Dinesh SP) और नगानंदिनी रामास्वामी (Janaganandhini Ramaswamy) ने हाल बहुत कम मेहमानों की मौजूदगी में विवाह किया. मगर दोनों ने दुनियाभर में मौजूद अपने दोस्तों और परिवार को इस खुशी में शामिल करने के लिए आभासी दुनिया में रिसेप्शन का आयोजन किया.
Also Read:
क्या है मेटावर्स
मेटावर्स को इंटरनेट का भविष्य बताया जा रहा है, जिसकी अपनी वर्चुअली 3डी दुनिया है. यहां यूजर्स ‘लाइव’ और डिजिटली अवतारों के जरिए एक-दूसरे से बातचीत कर सकते हैं. आसान शब्दों में समझें तो ये एक ऑनलाइन दुनिया है. लोग इस वर्चुअली दुनिया में खेल सकते हैं, घूम सकते हैं और काम कर सकते हैं. ये करने के लिए यूजर को सिर्फ एक वर्चुअल हेंडसेट की जरुरत होती है. इसमें किसी का भी अवतार आसानी से बनाया जा सकता है. इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए तमिलनाडु के कपल ने रिसेप्शन का आयोजन किया. माना जा रहा है ये एशिया में पहला मामला है जब विवाह का रिसेप्शन मेटावर्स पर वर्चुअली हुआ है.
वर्चुअल रिसेप्शन पर क्या बोले दिनेश एसपी
वर्चुअल रिसेप्शन के आयोजक दिनेश एसपी ने अंग्रेजी अखबार द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के चलते मुझे अपनी शादी में मेहमानों और दोस्तों की संख्या 100 तक ही सीमित करनी पड़ी. मैंने शिवलिंगपुरम में ही बहुत कम लोगों की मौजूद में विवाह करने का निर्णय लिया. इसके बाद रिसेप्शन वर्चुअली मेटावर्स पर आयोजित किया गया. दिनेश ने आगे बताया कि वो पिछले एक साल से ब्लॉकचेन (Blockchain) तकनीक पर भी काम कर रहे थे.
Finally into Asia's 1st Metaverse Wedding. Interesting experience. @beyondlifeclub @TardiVerse @kshatriyan2811 pic.twitter.com/zhGPTuedOf
— Divit (@divitonchain) February 6, 2022
दिनेश ने वर्चुअल रिसेप्शन से पहले सीएनएन को बताया कि पिछले साल अप्रैल में उनके ससुर का निधन हो गया और वो एक ऐसा 3डी अवतार बनाने पर काम कर रहे थे जो उनके ससुर जैसा हो. जो उन्हें और उनकी पत्नी को आशीर्वाद दे. ऐसा कुछ हम सिर्फ मेटावर्स पर ही कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि मेटावर्स वेडिंग रिसेप्शन के फोटो और वीडियो ऑनलाइन शेयर कर दिए गए. इनमें से एक वीडियो में म्यूजिक कंसर्ट दिखाया गया है जो चेन्नई में मेटावर्स के जरिए आयोजित किया गया.
यहां देखिए वीडियो
At @kshatriyan2811 ‘s meta wedding @TardiVerse #asiasfirst #Metaverse #metawedding pic.twitter.com/RRGyEzUz4Y
— cryptopangu.nft (@CryptoPangu) February 6, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें