
Viral Photos: सो रहे पति के साथ पत्नी ने किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया हैरान, तस्वीरें हो गईं वायरल
Viral Photos: लोग इस महिला की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Viral Photos: कभी सोचा है कि सोता हुआ बंदा भी आपके काम आ सकता है! आपने भले ही न सोचा हो लेकिन फिलीपींस की एक महिला (philippines woman viral photos) ने ये कर दिखाया है. जी हां, दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है. लोग इस महिला की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Also Read:
महिला ने ये क्रिएटिविटी दिखाई अपने सोते हुए पति पर. पति की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोते हुए शख्स ने महिलाओं की ड्रेस पहनी हैं.
मजे की बात ये है कि इस शख्स ने महिलाओं की ड्रेस को खुद पहना नहीं है बल्कि उसकी पत्नी ने अपने सोते हुए पति के ऊपर बिछा दिया है. हालांकि तस्वीरों में ऐसा लग रहा है जैसे कि उस शख्स ने इन ड्रेसेस को पहना हुआ है.
दरअसल आपने अक्सर देखा होगा कि स्टोर के बाहर पुतले कपड़े पहने खड़े रहते हैं. इन तस्वीरों को इसी तरह पेश किया जा रहा है. ये आइडिया फिलीपींस में एक ऑनलाइन बुटीक चलाने वाली महिला का है. उन्होंने जब अपने सोते हुए पति का इस्तेमाल एक मॉडल की तरह किया तो लोग हैरान रह गए. वैसे आपको बता दें कि उन्होंने ऐसा केवल मजाक में नहीं किया बल्कि उन्होंने ऑनलाइन कपड़े बेचने के लिए किया है.
इन तस्वीरों को Jo’s Online Shoppe नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है. तस्वीरें शेयर करते हुए महिला ने लिखा, ‘पुतला नहीं है? कोई बात नहीं. कोशिश जरूरी है.’ सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो गई. इसे अब तक 11 हजार रिएक्शन्स, 22 हजार शेयर और लगभग 6 हजार कमेंट्स मिल चुके हैं. अधिकतर लोग तो महिला के क्रिएटिव आइडिया की तारीफ कर रहे हैं.
No mannequin ? No problem Effort is the key mga Sis
Hindi pwedeng walang ambag mga asawa natin no
Hahaha ganto na uso ngayon kung pano MagbentaPosted by ‘ on Monday, 25 January 2021
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें