
Viral Video: पापा ने डिनर नहीं किया तो बुरी रोने लगी बच्ची, लोग बोले- ये है असली पापा की परी | आते ही Viral हुआ वीडियो
Viral Video Today: वीडियो में करीब छह साल की बच्ची के बातें सुनकर लोग बाप-बेटी के बीच अटूट स्नेह की खूब तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने बच्ची को असली पापा की परी बताया है.

Viral Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में एक बच्ची का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें बच्ची अपने पिता के प्रति कितनी चिंतित है देखकर भावुक हो जाएंगे. पूरी घटना का वीडियो बच्ची के पास मौजूद उसकी मां ने कैमरे में कैद कर लिया जो अब इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगा है. मां के पूछने पर वो कहती है कि उसे पापा की बहुत याद आती है. वो दुकान पर जाकर शाम तक खाने नहीं खाते. पूरा दिन भूखा रहकर काम करते हैं. वीडियो में करीब छह साल की बच्ची के बातें सुनकर लोग बाप-बेटी के बीच अटूट स्नेह की खूब तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने बच्ची को असली पापा की परी बताया है.
Also Read:
पापा ने खाना नहीं खाया तो रोने लगी बच्ची
इसमें बच्ची अपने पिता के खाने ना खाने पर फूट-फूटकर रो पड़ती है. वो आगे कहती है कि दुकान पर जाकर पापा कुछ नहीं खाते-पीते. बस काम करते रहते हैं. देख सकते हैं कि मां उसे खूब समझाने की कोशिश करती है मगर बच्ची का रोना जारी रहता है. इसमें वो कहती- पापा रात को आकर खाना खाते हैं, मगर शाम को उनका पेट खाली रहता है. मुझे पापा की चिंता होती है. रात को भी वो बिना कुछ खाए चले गए.
यहां देखिए पूरा वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो इंस्टाग्राम पर giedde नाम के पेज पर अपलोड किया गया है, जिसे अभी तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें