
Viral Video: सामने रखा था लजीज भोजन तभी गलती कर बैठा शख्स, फिर जो हुआ पेट पकड़कर हंसेंगे | देखें वीडियो
Viral Video Today: वीडियो एक शख्स से जुड़ा है जो अपने किसी परिचित के यहां पहुंचा. यहां उसने भोजन की टेबल पर ऐसा कुछ कह दिया कि पछताना पड़ गया. मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Viral Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया सबसे ज्यादा मजेदार होती है. यहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए कभी कोई नहीं बता सकता है. यहां कभी ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जो खूब भावुक कर देते हैं तो कभी तक हंसी कंट्रोल करना तक मुश्किल हो जाता है. इस समय एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक शख्स से जुड़ा है जो अपने किसी परिचित के यहां पहुंचा. यहां उसने भोजन की टेबल पर ऐसा कुछ कह दिया कि पछताना पड़ गया. मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Also Read:
ना कहना पड़ गया भारी
मजेदार वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स आराम से भोजन कर रहा है. उसके करीब में कुछ लोग भी बैठे हैं और टेबल पर लजीज डिश रखी हैं. वीडियो देखकर ही मालूम पड़ जाता है कि सभी डिश उसकी पसंदीदा है. फ्रेम में तभी ऐसा कुछ होता है देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे.
दरअसल शख्स के पास तभी कोई अन्य शख्स पहुंचता है और उसे भोजन परोसने के लिए कहता है. अब जैसे आमतौर पर सभी करते हैं शख्स ने भी हल्के स्वर में ना कहा मगर उसने जबरन उसकी प्लेट थोड़ा और भोजन परोस दिया. इसके बाद वो डिश लेकर चला गया. अब फ्रेम में जो कुछ नजर आता है देखकर पेट पकड़कर हंसेंगे.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो इंस्टाग्राम पर memes.bks के पेज पर अपलोड किया गया है, जिसपर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें