Top Recommended Stories

Viral Video: माइनस 30 डिग्री में 55 साल के जवान ने एक साथ लगाए 65 पुशअप्स, आनंद्र महिंद्रा ने कही यह बात...देखें वीडियो

Viral Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 55 साल के आईटीबीपी कमांडेंट रतन सिंह सोनल -30 डिग्री सेल्सियस तापमान और 17500 फीट की ऊंचाई पर पुशअप्स लगाते दिख रहे हैं.

Updated: February 23, 2022 2:58 PM IST

By Nandan Singh

Viral Video

Viral Video: हर मुश्किल हालात में भी भारतीय सेना के जवान खुद को ढाल लेते हैं. परिस्थितियां चाहे जितनी भी मुश्किल क्यों न हो भारतीय सेना के जवान चट्टान की तरह उनके सामने डटे रहते हैं. जवानों का यह हौंसला देख हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक आईटीबीपी जवान का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लद्दाख में 17,500 की ऊंचाई पर माइनस 30 डिग्री तापमान में धड़ाधड़ पुशअप्स लगाते दिख रहे हैं. 55 साल के कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने लगातार 65 पुशअप्स लगाकर लोगों को हैरान कर दिया है. उनके इस वीडियो पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिद्रा भी काफी प्रभावित दिखे.

Also Read:

वायरल हुआ आईटीबीपी जवान का वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आईटीबीपी कमांडेंट रतन सिंह सोनल एक बर्फीली चोटी पर एक साथ 65 पुशअप्स लगाते दिख रहे हैं. जिस चोटी पर वो इस कारनामें को अंजाम दे रहे हैं वो समुद्र तल से 17500 फीट ऊपर है. इस दौरान वहां का तापमान -30 डिग्री सेल्सियस था. खास बात यह है कि कमांडेंट रतन सिंह सोनल की उम्र 55 साल की है. इस उम्र में वो जिस तरह से पुशअप्स लगा रहे हें उससे लोग काफी प्रभावित हैं. आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.

यहां देखें वीडियो:

आनंद्र महिंद्रा भी हुए जवान से प्रभावित

आईटीबीपी कमांडेंट रतन सिंह सोनल के इस वीडियो को शेयर कर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा है: “यह किसी तरह का विश्व रिकॉर्ड होना चाहिए. 55 साल की उम्र में 17500 फीट की ऊंचाई पर 65 पुशअप्स. डेस्क से उठने और ऐसा करने के लिए उन्होंने मुझे भी प्रेरित किया है.”

आनंद महिद्रा के साथ-साथ हर देशवासी आईटीबीपी जवान के साहस और जोश को देखकर सलाम कर रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 2:40 PM IST

Updated Date: February 23, 2022 2:58 PM IST