
Viral Video: एक्टिंग छोड़ रेसलर बन गईं अर्शी खान! रिंग में पुरुष पहलवान को मिनटों में किया चित- देखें वीडियो
Viral Video: लगता है कि बिग बॉस फेम अर्शी खान एक्टिंग छोड़ अब रेसलिंग करने लगी हैं. ताजा वीडियो में वो रिंग में रेसलिंग करती नजर आ रही हैं.

Viral Video: सोशल मीडिया पर रेसलिंग से जुड़े वीडियो खूब लोकप्रिय होते हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई से अलग होने के बाद रेसलर द ग्रेट खली ने सीडब्ल्यूई नाम की अपनी एकेडमी खोल ली है. यहां वो अपने जैसे कई रेसलरों को तैयार करने में जुटे हैं. उनके इस एकेडमी में बिग बॉस फेम अर्शी खान भी ट्रेनिंग लेती हैं. खली और अर्शी खान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. अब खली ने फिर से एक वीडियो को पोस्ट किया है, जिसमें अर्शी खान रिंग में पुरुष रेसलर को पछाड़कर चित कर देती नजर आ रही हैं. अर्शी खान से द ग्रेट खली भी काफी प्रभावित हैं.
Also Read:
- Premi Premika Ka Video: प्रेमिका संग डांस की चाहत ने प्रेमी को मरवा ही दिया, हुई ऐसी बेइज्जती कभी नहीं भूल पाएगा - देखिए वीडियो
- Premi Premika Ka Video: दूसरे से शादी करने लगी प्रेमिका तो पैर पकड़कर बैठ गया प्रेमी, माफी मांगी मगर वो नहीं मानी | देखिए
- Ladki Ka Dance: डांस में गलती कर गई लड़की, फिर ऐसी गिरी बेचारी उठ ही नहीं पाई - देखिए Video
रेसलर बनीं अर्शी खान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शी खान कई दांव-पेंच को सीख चुकी हैं. साथ ही प्रैक्टिस के दौरान वो अपने को-रेसलर्स पर इसे आजमाती दिख रही हैं. वीडियो को देख कोई भी दंग रह सकता है कि कैसे एक एक्ट्रेस कम समय में ही इतनी अच्छी रेसलिंग करने लगी. अर्शी खान की इस फाइट के दौरान द ग्रेट खली भी मौजूद रहे. अर्शी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
देखें इस वीडियो को:
View this post on Instagram
खली ने की अर्शी खान की तारीफ
इस वीडियो को द ग्रेट खली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “अर्शी खान बहुत अच्छे से एकेडमी में रेसलिंग सीख रही हैं” इस वीडियो को 2 लाख 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर हमेशा की तरह नेटिजन्स के रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि अर्शी खान को बिग बॉस में आने के बाद खूब लोकप्रियता मिली. अर्शी ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ और ‘विश’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे शो में भी काम कर चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें