
Viral Video: प्लेट लेकर खाने लेने गए लड़के के साथ दोस्तों ने कर दी बड़ी शरारत, फिर जो हुआ गेस्ट भी हैरान रह गए- देखें वीडियो
Viral Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में खाना खाने गए लड़के के साथ उसके दोस्तों ने तगड़ी शरारत कर दी. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Viral Video: किसी भी मौके पर दोस्त आपस में मजाक करने से नहीं चूकते हैं. कुछ दोस्त जानबूझ कर प्लानिंग के तहत अपने किसी खास दोस्त के साथ मजाक करते हैं. लेकिन प्लानिंग से अनजान उनका दोस्त नाराज हो जाता है. अब एक इसी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो शादी से जुड़ा हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि शादी में कुछ लड़के खाना परोसते दिख रहे हैं. उसी बीच उनका एक दोस्त प्लेट लेकर खाना लेने आता है. लेकिन खाना परोसने वाले दोस्त उसे लगातार इग्नोग करते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read:
- Hathi Ka Video: आराम फरमाते शेरों के बीच पहुंच गया हाथियों का दल, फिर जो गया होश ना उड़ जाए तो कहना- देखें वीडियो
- Bandar Aur Sherni Ka Video: प्लान बनाकर शेरनियों ने बंदर को घेर लिया, फिर जो नजारा दिखा आंखें फटी रह जाएंगी- देखिए वीडियो
- Class Ka Video: क्लास में लड़की को प्रपोज करने लगा स्टूडेंट, पड़ा ऐसा थप्पड़ गाल ही सूज गया - देखिए वीडियो
दोस्त के साथ की तगड़ी शरारात
शादी से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के खाना परोस रहे हैं. तभी उनका कोई दोस्त प्लेट लेकर उनसे खाना परोसने की अपील करता है. लड़के के बाद भी कई लोग खाना लेने आते हैं और उन्हें खाना मिल भी जाता है. लेकिन वो लड़का प्लेट लेकर अभी भी इंतजार ही कर रहा होता है. बार-बार खुद को इग्नोर किए जाने पर लड़का भड़क जाता है और अपने दोस्त के सामने ही प्लेट को फेंक देता है.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
दोस्तों के बीच प्रैंक का यह वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि प्लेट फेंकने के बाद लड़के के ऊपर उसके सारे दोस्त हंसने लगते हैं. बाद में उसे पता चलता है कि उसके साथ ये लोग प्रैंक कर रहे थे. वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. अभी तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर एक यूजर लिखते हैं, ‘भविष्य में ये अच्छा फूफा बनेगा.’ एक और यूजर लिखते हैं, ‘प्लेट उसके मुंह पर फेंकना था न.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें