
Viral Video: सड़क पर खड़ी कार के पास पहुंच गया हाथी, फिर जो किया यकीन ना करेंगे- देखें वीडियो
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़ी कार के पास हाथी चला जाता है और फिर जो हरकतें करता है उसे देख कोई भी हैरत में पड़ सकता है.

Viral Video: हाथी को यूं तो काफी शांत जानवर माना जाता है, लेकिन भड़कने के बाद वो सबसे अधिक उत्पाती साबित होता है. अकसर हाथी के साथ इंसानों और दूसरों जानवरों की दोस्ती से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है वो हैरान करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के बीचो-बीच एक सड़क पर कार खड़ी होती है और तभी वहां विशालकाय हाथी आ जाता है. कार उसके सामने एक खिलौने के सामने दिखाई पड़ रही है. हाथी देखते ही देखते कार के साथ खिलवाड़ करने लगता है.
Also Read:
- Video: इन्स्पेक्टर के साथ सिंगर भी हैं Panara Chandrashekhar, अनोखे अंदाज में लोगों को कर रहे जागरुक
- कर्नाटक के हुबली में रोड शो के दौरान युवक ने PM मोदी की सुरक्षा में क्यों लगाई थी सेंध? जानें वजह...
- Sher Aur Bhense Ki Ladai: शेर को छकाने में कामयाब हो जाता भैंसा मगर एक गलती भारी पड़ गई, आगे जो हुआ खुद देखिए- देखें वीडियो
कार पर हाथी का हमला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़ी कार के पास हाथी चला जाता है. पहले हाथी कार को देखता रहता है और फिर उस पर अपनी सूंड से उस पर हमला करता है. इतना ही नहीं हाथी पहले कार की बोनट में बैठने की कोशिश में लग जाता है. और फिर देखते ही देखते कार की बोनट पर खड़े होने की कोशिश करता है. इस दौरान कार की हालत काफी खराब हो जाती है.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
वायरल हुआ हाथी का यह वीडियो
यह वीडियो काफी खतरनाक है. इसे देख कह पाना मुश्किल है कि हाथी के हमले के दौरान कार के अंदर कोई बैठा था या नहीं. इस वीडियो को wild_animals_creation नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा है, “हाथी का कार पर हमला.” वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है,’ कुछ जानवरों को बिल्कुल रोका नहीं जा सकता.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें