
Viral Video: जावेद हबीब ने सेमिनार में थूक लगाकर काटे महिला के बाल, बोले- 'पानी की कमी है तो...' देखें वीडियो
Viral Video: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का यह वीडियो विवादों में आ गया है. जिस महिला के बालों पर थूक लगाकर उन्होंने बाल काटे थे अब उसने उनपर ये आरोप लगाया है.

Viral Video: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब बालों को शानदार लुक देने के लिए पहचान रखते हैं. अकसर उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. अब वो अपने एक नए वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. वीडियो में जावेद एक महिला के बालों को काटते हुए उसपर थूक रहे हैं और साथ ही इसकी खूबी भी बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये घटना मुजफ्फरपुर की है. यहां बालों के रख-रखाव और कटिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था और उसी समय जावेद हबीब ने ऐसा किया. वीडियो में वो ये भी कह रहे हैं, ‘इस थूक में दम है.’ ये वीडियो भले ही वायरल हो रहा हो, लेकिन India.Com इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
Also Read:
- Bandar Ka Video: साथी को ललचा-ललचाकर सेब खाने लगा बंदर, अगले सेकेंड जो हुआ पेट पकड़कर हंसेंगे आप- देखें वीडियो
- Dulhan Ka Video: पंडितजी के कहने पर दूल्हे से कैसी बात बोल गई दुल्हन, बेचारा सिर्फ हां ही बोल पाया - देखिए वीडियो
- Ladki Ka Dance: अंग्रेज लड़की ने कर दिखाया ऐसा गजब डांस, देख लिया तो नजर नहीं हटा पाएंगे - Viral हुआ Video
जावेद हबीब ने थूक से काटे महिला के बाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाल काटते हुए जावेद हबीब कह रहे हैं, “मेरे बाल गंदे हैं, गंदे क्यों हैं क्योंकि शैम्पू नहीं लगाया है. ध्यान से सुनो. अगर पानी की कमी है न तो…” इतना कहकर जावेद महिला के बालों पर थूक देते हैं. फिर आगे कहते हैं, ‘इस थूक में जान है.’ जावेद के ऐसा करने पर सेमिनार में मौजूद लोग जमकर तालियां बजाते हैं. लेकिन वीडियो में महिला थोड़ी असहज दिखाई दे रही है. महिला का ना पूजा गुप्ता बताया जा रहा है. इस घटना पर उनका रिएक्शन भी आ गया है.
देखें इस वीडियो को-
For those who goes to Javed Habib's saloon pic.twitter.com/dblHxHUBkw
— Rishi Bagree (@rishibagree) January 5, 2022
महिला ने लगाया ये आरोप
इस घटना के बाद महिला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रही हैं कि उनका नाम पूजा गुप्ता है और वो बड़ौत की रहने वाली हैं. वीडियो में वो कहती दिख रही हैं, “कल मैंने एक सेमिनार अटेंड किया जावेद हबीब सर का. उन्होंने ऑन द स्टेज मुझे हेयरकट के लिए इनवाइट किया. और उन्होंने इतना मिस बिहैव किया कि उन्होंने ये दिखाया है कि अगर आपके पास पानी न हो तो अपने थूक से भी हेयरकट करा सकते हो. तो मैंने वो हेयरकट नहीं कराया. मैं अपने गली के नुक्कड़ से बाल कटवा लूंगी लेकिन पर कभी जावेद हबीब से नहीं.” बता दें कि पूरी घटना पर अभी तक जावेद हबीब का रिएक्शन नहीं आया है.
जावेद हबीब ने जिस महिला के बालों में थूका, वो पूजा गुप्ता बड़ौत (बागपत) की हैं।
"उन्होंने मिसबिहेव किया, मैंने वो हेयर कट नहीं कराया, मैं गली के नाई से बाल कटा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं" pic.twitter.com/AfrwrEDOOh — Sachin Gupta (@sachingupta787) January 6, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें