Viral Video: "वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती, हम...", वैक्सीन बर्बादी के आरोपों पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का शायराना जवाब- देखें वीडियो
Viral Video: वैक्सीन बर्बादी के आरोपों पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "वो कत्ल भी करते हैं को चर्चा नहीं होती, हम आहें भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम." झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Viral Video: कोरोना के मामलों में रोजाना उछाल देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए क्रेंद्र और राज्य सरकारों की ओर से वैक्सीनेशन पर खूब जोर दिया जा रहा है. लेकिन दूसरी तरफ इस पर राजनीति भी खूब हो रही है. कांग्रेस शासित राज्यों पर बीजेपी द्वारा कोरोना वैक्सीन बर्बाद करने का आरोप लगता है. अब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पलटवार किया है और आरोपों का शायराना तरीके से जवाब दिया है. वैक्सीन बर्बादी के आरोपों पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “वो कत्ल भी करते हैं को चर्चा नहीं होती, हम आहें भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम.” झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Also Read:
- Trending Video: हवा में उड़ते हुए एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में दाखिल हो गया सोफा, लोग बोले- फास्ट होम डिलीवरी। वीडियो
- दो हज़ार के नोट बंद होने पर बीजेपी बोली- देश की जनता इस फैसले से खुश, कांग्रेस नुकसान में है
- 2 हज़ार के नोट बंद होने पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- यही हश्र होना था, क्या अब एक हज़ार का नोट भी जारी होगा?
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का शायराना जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार पूछते हैं, “वैक्सीन बर्बादी को लेकर बार-बार आप पर आरोप लगता है?” इस पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कहते हैं, वो आरोप इसलिए लगता है क्योंकि ‘वो कत्ल भी करते हैं को चर्चा नहीं होती, हम आहें भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम.’ कुल वैक्सीन 62 लाख जो है देश का खराब हुआ. 62 लाख में 29 लाख और 30 हजार वैक्सीन ओडिशा, गुजरात, आसम, त्रिपुरा जो भाजपा शासित राज्य हैं. और ये मैं नहीं कह रहा हूं. देश की स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने सदन में अपने व्यक्त्वय में रखा है. निकाल कर देख लीजिए. 12 में से झारखंड कहीं भी नहीं बल्कि 15 की लिस्ट में भी नहीं है.”
देखें वीडियो:
#WATCH | About 62 lakh vaccines wasted nationally…over 29 lakh wasted in Odisha, Gujarat, Assam, Tripura… and BJP-ruled states….: Jharkhand Health Minister Bana Gupta on vaccine wastage allegation against the state pic.twitter.com/kKTHYJlgQA
— ANI (@ANI) January 19, 2022
कोरोना के मामलों में उछाल
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस तरह वैक्सीन बर्बादी के आरोपों का जवाब दिया है. बता दें कि बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) 2 लाख 82 हजार 970 नए मामले दर्ज किए गए थे. यह मंगलवार को आए नए केस से 44 हजार 952 ज्यादा था. मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे. बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 88 हजार 157 लोग संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं, तो वहीं इस अवधि में 441 लोगों की मौत हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें झारखण्ड समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें