
Viral Video: कार वाले से लिफ्ट मांगना शख्स को पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि मिनटों में करने लगा उतरने की जिद- देखें वीडियो
Viral Video: वीडियो की शुरुआत लिफ्ट मांगने के साथ होती है. कार वाला बड़े आराम से शख्स को लिफ्ट दे देता है. तभी वो फोन पर बातें करता है कि हां उसे मिल गया. इसकी उम्र 20 साल की है. कार वाले की ये बातें सुनते ही लिफ्ट मांगने वाले शख्स घबरा जाता है और फिर जो हुआ देखने लायक है.

Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में तरह-तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इनमें से फनी वीडियो के साथ प्रैंक वीडियो भी खूब देखे जाते हैं. इन दोनों ही कैटेगरी के वीडियोज को लोग काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर प्रैंक से जुड़ा एक वीडियो आया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार वाले से लिफ्ट मांगता है और वो उसे लिफ्ट दे भी देता है. जैसे ही वो कार को आगे बढ़ाता है उसके पास फोन आता है. फोन आते ही पूरा माहौल बदल जाता है और शख्स उसे कार से उतारने के लिए कहने लगता है. प्रैंक का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Also Read:
- जंगल में अचानक आमने-सामने आ गए दो शेर, फिर जो हंगामा मचा सोच नहीं सकते कभी । Pics
- Latest Bride Groom Video: दूल्हे के सामने ही कोई और पहना गया दुल्हन को जयमाला, नजारा देख सूख गया बेचारा- देखें वीडियो
- Azgar Ka Video: घर की छत तोड़ी तो हक्का-बक्का रह गया परिवार, विशालकाय अजगर फर्श पर आ गिरा- देखें वीडियो
लिफ्ट मांगने वाले के साथ किया प्रैंक
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत लिफ्ट मांगने के साथ होती है. कार वाला बड़े आराम से उसे लिफ्ट दे देता है. तभी वो फोन पर बातें करता है कि हां उसे मिल गया. इसकी उम्र 20 साल की है. कार वाले की ये बातें सुनते ही लिफ्ट मांगने वाले शख्स घबरा जाता है और कहने लगता है कि कार रोको मुझे उतरना है. लेकिन कार वाला गाड़ी नहीं रोकता है और कहता कि मेरा बहुत नुकसान हो गया तुम्हारे जैसा ही आदमी ढूंढ रहा था. कार वाला आगे बताता है कि उसका मटन का काम है और दो बकरे मिल नहीं रहे हैं. ये सुनते ही लिफ्ट मांगने वाला शख्स डर जाता है और कार से उतारने की जिद करने लगता है.
यहां देखें वीडियो:
वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि अंत में जाकर शख्स को पता चलता है कि उसके साथ प्रैंक हो रहा है. तब जाकर वो राहत की सांस लेता है. वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, ‘ये कभी लिफ्ट नहीं मांगेगा.’ इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें