Viral Video: बादाम बेचने वाले इस शख्स ने पूरे इंटरनेट को कर दिया इंप्रेस, वीडियो ऐसा कि बार-बार देखने का मन करेगा- देखें वीडियो

Viral Video: पश्चिम बंगाल के रहने वाले भुबन बादयाकर कभी साइकिल पर तो कभी बाइक पर गांव-गांव में अपने बादाम को खास अंदाज में बेचते हैं.

Updated: January 25, 2022 4:13 PM IST

By Nandan Singh

Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों ने अपने हुनर को लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचाया है और रातों रात लोकप्रियता हासिल की है. अब एक बादाम बेचने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शख्स जिस तरीके से गाना गाकर अपने बादाम को बेचता है उसका वहीं अंदाज लोगो का दिल जीत रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है. बादाम बेचने वाले शख्स का नाम भुबन बादयाकर है. भुबन पहले अपने इलाके में तो बादाम बेचने के तरीके से तो मशहूर थे ही, लेकिन अब सोशल मीडिया के जरिए वो पूरे देश में मशहूर हो गए हैं.

Also Read:

यहां देखें वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=qcUi0UcZhRY&t=10s

बादाम बेचने के अंदाज ने बटोरी सुर्खियां

सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर भुबन बादयाकर का वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो साइकिल पर अपने बादाम को रखे हुए हैं और देखते ही देखते तुकबंदी के साथ ‘कच्चा बादाम’ गाना गाने लगते हैं. उनका ये गाना इतना कमाल का है कि इसे बार-बार देखने का मन करेगा. उनके इस गाने की खास बात यह है कि हर लाइन में बादाम शब्द आ रहा है. उन्होंने हाथों में कुछ चूड़ियां, मोबाइल और चेन भी ले रखी है. दिखने में भुबन बेहद साधारण से लग रहे हें, लेकिन उनके टैलेंट ने पूरे सोशल मीडिया पर शोर मचा रखा है.

खूब पसंद किया जा रहा भुबन का वीडियो

पश्चिम बंगाल के रहने वाले भुबन बादयाकर कभी साइकिल पर तो कभी बाइक पर गांव-गांव में अपने बादाम को खास अंदाज में बेचते हैं. भुबन के बारे में बताया जाता है कि वो बीरभूम जिले के दुबराजपुर प्रखंड के कुरलपुरी गांव के रहने वाले हैं. भुबन जिस अंदाज में कच्चा बादाम गाना गाते हैं उसे सुनकर लोगों की भारी भीड़ जुट जाती है. वो बादाम बेचने के साथ-साथ लोगों का खूब मनोरंजन भी कर लेते हैं. भुबन रोजोना 200-250 रुपये की कमाई कर लेते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 4:11 PM IST

Updated Date: January 25, 2022 4:13 PM IST