
Viral Video: सैर पर निकले शख्स के पीछे पड़ गया पहाड़ी शेर, फिर जो हुआ हिलाकर रख देगा- देखें वीडियो
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के पीछे पहाड़ी शेर पड़ जाता है. जैसे ही शख्स को पता चलता है वो सहम जाता है. यह वीडियो लॉस एंजेलिस का बताया जा रहा है.

Viral Video: वाइल्ड लाइफ के वीडियो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. कभी दो जानवरों आपस में भिड़ते दिखते हैं तो कभी आपस में प्यार लुटाते नजर आते हैं. कल्पना कीजिए कि आप जंगल की सैर करने निकले हैं और आपके पीछे कोई खतरनाक जंगली जानवर पड़ जाए को कैसा महसूस होगा. निश्चित तौर पर आप दहशत में आ जाएंगे. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स पहाड़ों और जंगलों की सैर करने निकला होता है और तभी उसे महसूस होता है कि कोई उसका पीछा कर रहा है. कुछ देर बाद जब वो पीछे पलटकर देखते है तो दंग रह जाता है. उसका पीछा एक पहाड़ी शेर कर रहा था. यह वीडियो अब वायरल है.
Also Read:
- YouTube और ट्विटर को केंद्र का आदेश, पीएम मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री के वीडियोज ब्लॉक करें
- Sher Ka Video: जैसे-तैसे पेड़ पर तो चढ़ गया मगर उतरना भूल गया शेर, फिसलकर ऐसे गिरा अंदर तक हिल गया- देखें वीडियो
- Girl Dance Video: लड़की ने गजब के बैली डांस से धमाल मचा दिया, मूव्स देखते ही दिल हार गया इंटरनेट- देखें वीडियो
पहाड़ी शेर ने किया शख्स का पीछा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सैर के लिए निकला है और कुछ देर बाद वो अपने पीछे पलटकर देखता है तो एक पहाड़ी शेर दिखता है, जो उसका पीछा कर रहा होता है. पहाड़ी शेर को देख शख्स दहशत में आ जाता है और तेज आवाज निकालकर उसे भगाने लगता है. शख्स की आवाज सुन पहाड़ी शेर झाड़ियों में छिप जाता है. यह वीडियो लॉस एंजेलिस का बताया जा रहा है.
यहां देखें इस वीडियो को:
वायरल हुआ ये डरावना वीडियो
इस वीडियो को ViralHog नाम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के टाइटल में भी लिखा गया है. शख्स के लिए डरावना पल. पहाड़ी शेर ने उसका पीछा किया. वीडियो पर आए व्यूज की बात करें तो इसे ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें