Top Recommended Stories

Viral Video: AAP के राघव चड्ढा ने हीरो की तरह किया रैंप वॉक, लैक्मे फैशन वीक में देखते रह गए सभी- देखें वीडियो

Viral Video: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा इस बार लैक्मे फैशन वीक 2022 में शो स्टॉपर बने. उन्होंने शानदार अंदाज में रैंप वॉक कर इंटरनेट को हैरान कर दिया.

Updated: March 28, 2022 8:40 AM IST

By Nandan Singh

Viral Video Of Raghav Chadha Ramp Walk

Viral Video: क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लैक्मे फैशन वीक 2022 में लेटेस्ट शो स्टॉपर कौन रहे? आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. वह आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा रहे. उन्होंने लैक्मे फैशन वीक 2022 में रैंप वॉक किया है. रविवार को लैक्मे फैशन शो में डिजाइनर पवन सचदेव के लिए वो शो स्टॉपर बने. रैंप पर डेब्यू करते हुए राघव चड्ढा ने बरगंडी हाई-नेक के ऊपर ब्लैक लेदर जैकेट और पैंट पहनी थी. इस ड्रेस में वो काफी हैंडसम दिख रहे थे. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं,

Also Read:

राघव चड्ढा का रैंप वॉक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लैक्मे फैशन वीक 2022 में राघव चड्ढा स्टेज पर बरगंडी हाई-नेक के ऊपर ब्लैक लेदर जैकेट और पैंट पहन किस तरह से एक मॉडल की तरह रैंप वॉक कर रहे थे. राघव चड्ढा को देख इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर वो छाए हुए हैं. साथ ही यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो:

सबसे कम उम्र के राज्यसभा सदस्य बने

बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा को हाल ही में पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामित किया था. चड्ढा और आप के चार अन्य उम्मीदवार गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए. 33 साल के राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के राज्यसभा सदस्य हैं. दिल्ली के राजेंद्रनगर से विधायक राघव चड्ढा ने बीते दिनों अपना इस्तीफा दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास को मिलकर सौंपा था. पंजाब में पार्टी को जीत दिलाने के लिए राघव चड्ढा ने अहम रोल अदा किया. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने 117 में 92 सीटें हासिल करके ऐतिहासिक जीत हासिल की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 28, 2022 8:39 AM IST

Updated Date: March 28, 2022 8:40 AM IST