
Viral Video: समुद्र के ऊपर मंडरा रहा था पक्षियों का समूह, तभी पानी को चीरते हुए ऐसे निकली व्हेल देख हिल जाएंगे- देखें वीडियो
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारे पक्षी समुद्र के पानी के ऊपर काफी देर से मंडरा रहे हैं. फिर देखते ही देखते एक व्हेल मछली पानी के अंदर से निकलती है और पक्षियों तक पहुंच जाती है.

Viral Video: समुद्री जीवों का अलग-अलग अंदाज सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियां बटोरता आया है. खासकर व्हेल और शार्क मछली तो अपने हैरअंगेज अंदाज से लोगों को इंप्रेस ही कर देती है. सोशल मीडिया पर फिर से एक व्हेल का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि समुद्र के बीचों-बीच पक्षियों का एक समूह मंडरा रहा था. अगले ही पल पानी को चीरते हुए व्हेल उछलती हुई पानी से बाहर आ जाती है और पक्षियों के पास पहुंच जाती है. हालांकि, वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिखा है कि व्हेल ने पक्षियों को शिकार बनाना चाहा. व्हेल का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
Also Read:
व्हेल का हैरअंगेज अंदाज
समुद्र का यह नजारा देख हर कोई इंप्रेस हो गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारे पक्षी समुद्र के पानी के ऊपर काफी देर से मंडरा रहे हैं. फिर देखते ही देखते एक व्हेल मछली पानी के अंदर से निकलती है और लगभग पक्षियों तक पहुंच जाती है. वीडियो को देख पहली नजर में यही लगेगा कि व्हेल शिकार करने की मंशा से पक्षियों को पकड़ना चाहती है. लेकिन व्हेल ने इस दौरान किसी को क्षति नहीं पहुंचाई.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
व्हेल और पक्षियों का वीडियो वायरल
इस वीडियो को whales_orcas नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘पक्षियां और उनकी बड़ी सी दोस्त.’ वीडियो पर नेटिजन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं, ‘नजारा एक कौर की तरह था.’ एक और यूजर लिखते हैं, ‘व्हेल अविश्वसनीय जीव है.’ एक अन्य शख्स ने कॉमेंट किया है, ‘यह काफी शानदार नजारा है.’ बता दें कि वीडियो को हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें