
Viral Video: कार से टकराया ठेला तो भड़की महिला, सड़क पर फेंकने लगी फल- देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर महिला का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला प्रोफेसर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो एक ठेले से फलों को सड़क पर फेंकती नजर आ रही हैं. घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में घटी है. बताया जा रहा है कि महिला प्रोफेसर की कार फल से लदे ठेले में टकरा गई और उसमें खरोंच आ गई. जिसके बाद महिला प्रोफेसर ने भड़कते हुए ठेले पर रखे सारे फल सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया. फल वाले द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद भी महिला प्रोफेसर फल को सड़क पर फेंकती रहीं. यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है
Also Read:
- Dance Ka Video: सपना चौधरी का गाना बजते ही कंट्रोल खो बैठी लड़की, हाहाकारी डांस देख होश उड़ जाएंगे- देखिए वीडियो
- Azgar Ka Video: अजगर को दुलारने पहुंचा था शख्स मगर हो गया खेल, उछलकर सिर ही दबोच लिया- देखें वीडियो
- Bride Groom Video: भरी महफिल में दूल्हे ने कह दी ऐसी बात शरमा कर रह गई दुल्हन, आगे जो हुआ सोच नहीं सकते- देखें वीडियो
महिला ने सड़क पर फेंके फल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला प्रोफेसर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. कार से उतरने के बाद पहले वो फल वाले पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं. फिर देखते ही देखते ठेले से फलों को उठाकर सड़क पर फेंकने लगती हैं. फल वाले और आस-पास के लोगों द्वारा बार-बार मना किए जाने के बाद भी वो नहीं मानीं और फल को फेंकती रहीं.
यहां देखें वीडियो:
भोपाल की है घटना
बताया जा रहा है कि यह वीडियो भोपाल के अयोध्या नगर इलाके का है. वीडियो वायरल होने के बाद यह प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी पहुंचा गया. अधिकारियों ने महिला की तलाश कर मामले में कार्रवाई की बात कही है. फल फेंकने वाली महिला एक निजी कॉलेज की प्रोफेसर बताई जा रही हैं.
सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमें एक महिला फल के हाथठेला से फलों को जमीन पर फेंकती नजर आ रही है उक्त मामलें पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को महिला एवं हाथठेला वाले का पता करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि उचित कार्यवाई सुनिश्चित की जा सके : कलेक्टर
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) January 11, 2022
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग ठेले वाले का समर्थन कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें