
Viral Video: याद है ये बच्चा आपको? अनोखे हेयरकट का वीडियो फिर वायरल, फुल पैसा वसूल
Viral Video: बच्चे की प्यारी बातों ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया.

Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ दिन पहले एक बच्चे का बाल काटने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा था. वीडियो में बच्चा बाल कटवाने पर काफी गुस्से में दिखाई दे रहा था. इस वीडियो को लोगों ने बार-बार देखा. बच्चे की प्यारी बातों ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया. इस वीडियो में बार्बर और बच्चा आपस में बात करते हुए नजर आए.
Also Read:
- Wild Animal Video: आलसी बाघ को चिढ़ाकर सामने से भाग निकला शिकार, दोबारा आएगा सोचकर फिर सो गया- देखें वीडियो
- Sher Ka Video: आराम फरमा रहे शेर को हिप्पो ने दबोच लिया, मौत सामने देख सूख गया बेचारा- देखें वीडियो
- Viral Video Today: दौड़कर आया और छत से कूद गया शख्स, फिर जो नजारा दिखा दांतों तले उंगली दबा लेंगे- देखें वीडियो
अब एक बार फिर इस बच्चे का दूसरा वीडियो भी सामने आ गया है. यह वीडियो भी काफी मजेदार है. वीडियो में बार्बर बच्चे से पूछता है कि बाल कटवाना कैसा लग रहा है. इसके जवाब में बच्चा कहता है कि अच्छा नहीं लग रहा है. गुस्से में बच्चा बार्बर को कहता है कि आप गंदे हो. साथ ही वीडियो में बच्चा टाइगर की आवाज भी निकालता नजर आ रहा है.
My baby Anushrut Haircut is Back – 2.1
Youtube link –https://t.co/O9pqySHVFH#areyaarmatkarooo…#haircut #angry😡#funny #origanal #socialmedia #treanding #kidhaircut #ViralVideos #viralvideo2021 @viralbhayani77 @RichaChadha @divyadutta25@aajtak @ZeeNews @Rjabhineet935 pic.twitter.com/3byNxC8t0T— Anup (@Anup20992699) January 22, 2021
इस बच्चे का नाम अनुश्रुत है. अनुश्रुत का यह वीडियो उनके पिता ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए बच्चे के पिता ने लिखा, ‘ My baby Anushrut Haircut is Back – 2.1’ सोशल मीडिया पर लोग बच्चे की मासूमियत देखकर काफी खुश हो रहे हैं. साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें