
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Viral Video Today: बिहार के पूर्णिया में एक शादी हुई है जो इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल आमतौर पर शादी में खान-पान में देर होना आम बात है और इसको गलत तौर पर नहीं देखा जाता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि शादी में सभी लोगों को कई रस्मों से होकर गुजरना पड़ता है. मगर इस शादी में बारातियों के खाने में देर होने से बात इतनी बिगड़ गई कि मामला थाना तक जा पहुंचा. शादी के दौरान खान में देर होने से दूल्हा बारात समेत वापस लौट गया और दुल्हन सजी संवरी ही रह गई.
घटना कस्बा थाना के मोहनी पंचायत के बतौना गांव स्थित ईश्वरी टोला की है. घटना के बाबत दुल्हन की मां मीना देवी ने कस्बा थाना में एक लिखित आवेदन भी दिया था. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई और दहेज की राशि और बाइक के साथ भोज में खर्च हुए सारे पैसे दूल्हा के पिता को वापस करना पड़े. घटना के बाबत दुल्हन की मां मीना देवी ने बताया कि 11 फरवरी को उनकी बेटी की शादी धमदाहा थाना के अमारी कुकरन निवासी फुलेश्वर उरांव के पुत्र राजकुमार उरांव से हो रही थी.
उन्होंने कहा कि जब बारात और दूल्हा आया तो वो लोग शादी के विधि-विधान में लग गए जिस कारण बारात को खाना खिलाने में थोड़ी देरी हो गई. इससे गुस्साए दूल्हा के पिता बाराती और दूल्हा समेत वापस लौट गए. इस दौरान ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी काफी मान मनौव्वल किया लेकिन दूल्हा के पिता फुलेश्वर उरांव ने किसी के बात नहीं मानी और वो लोग वापस लौट गए.
शादी में देर से मिला खाना तो पूरी बारात ही वापस ले गया दूल्हा, पुलिस के पास में पहुंची दुल्हन की मां#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/UGeab7PnVw
— India.com (हिन्दी) (@IndiacomNews) February 21, 2022
इसको लेकर पहले तो दोनों पक्षों में समझौता करने का प्रयास किया गया लेकिन जब समझौता नहीं हुआ तो फिर 16 फरवरी को दुल्हन की मां ने कस्बा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज की. इस मामले में कस्बा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दुल्हन की मां द्वारा आवेदन मिला है. वो लोग मामले की जांच कर रहे हैं. थाना में केस होने के बाद 19 फरवरी को दोनों पक्षों में फिर पंचायत हुई. पंचायत में समझौते के बाद दूल्हे के पिता ने दहेज में लिए गए 25 हजार रुपए, बाइक के साथ शादी में खर्च हुए पूरी राशि दुल्हन पक्ष को लौटा दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें