
Viral Video Today: बछड़े संग गोलगप्पे की दुकान पर पहुंची गाय, फिर चटकारे लेकर खूब खाए गोलगप्पे- देखें वीडियो
Viral Video Today: वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़े एक गोलगप्पे वाले के पास गाय अपने बछड़े के साथ पहुंचती है. कुछ देर बाद शख्स दोनों को गोलगप्पे खिलाने लगता है. गाय और बछड़ा इस दौरान बहुत मजे से गोलपप्पे खाते दिख रहे हैं.

Viral Video Today: गोलगप्पे खाने को शौकीन लोग पूरे देश में देखने को मिलते हैं. हर शहर में अलग-अलग प्रकार के गोलगप्पे मिलते और लोग उन्हें चटकारे लेकर खाते हैं. गोलगप्पों को अलग-अलग शहरों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को गोलगप्पे खाते देखा है. अगर नहीं तो जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आपके लिए ही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय अपने बछड़े के साथ बड़े चाव से गोलगप्पे खाते दिख रही है. शख्स भी गाय को बड़े प्यार से गोलगप्पे खिलाता दिख रहा है.
Also Read:
गाय ने खाए गोलगप्पे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़े एक गोलगप्पे वाले के पास गाय अपने बछड़े के साथ पहुंचती है. कुछ देर बाद शख्स दोनों को गोलगप्पे खिलाने लगता है. गाय और बछड़ा इस दौरान बहुत मजे से गोलपप्पे खाते दिख रहे हैं. गोलगप्पे वाला शख्स भी बहुत ही प्रेम से उन्हें गोलगप्पे खिलाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
देखें वीडियो:
Everyone loves #PaaniPoori! 😅 pic.twitter.com/kAvpR7BZrL
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 17, 2022
इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘सबको पानी पुरी पसंद है.’ गाय द्वारा गोलपप्पे खाने के इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 12 सेकेंड का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर करीब 2000 रिट्वीट और 17 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें