
Viral Video Today: मौत के बिल्कुल करीब पहुंच गया शख्स, मगर अगले ही पल हुआ चमत्कार | देखें वीडियो
Viral Video Today: वीडियो एक मिनी ट्रक से जुड़ा है जिसका पहिया धुरा सहित वाहन से बाहर निकल आया. पहिया पूरी रफ्तार में सड़क किनारे खड़े एक शख्स के बिल्कुल करीब जा पहुंचा मगर उसे कुछ भी नहीं हुआ. वीडियो कुछ ही समय में लाखों बार देखा जा चुका है और 75 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

Viral Video Today: ‘फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे.’ ये शेर उस समय बिल्कुल सही साबित हुआ जब मौत एक शख्स के करीब पहुंच गई और छू निकल गई. दरअसल इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है जिसमें हाइवे पर दौड़ रहे एक मिनी ट्रक का पहिया धुरा सहित बाहर निकल आया. पहिया पूरी रफ्तार में सड़क किनारे खड़े एक शख्स के बिल्कुल करीब जा पहुंचा मगर तभी हुआ चमत्कार. वीडियो कुछ ही समय में लाखों बार देखा जा चुका है और 75 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
Also Read:
- Dulhan Ka Dance: जयमाला संपन्न होते ही डांस करने लगी दुल्हन, मगर दूल्हे ने देखा तक नहीं- देखें वीडियो
- Magarmach Ka Video: मगरमच्छ के जबड़े में समाते-समाते रह गया शख्स, जो हुआ जिंदगी में नहीं देखा होगा कभी- देखें वीडियो
- Shocking! Turkey में आंधी- तूफान ने मचाई तबाही, आसमान में तिनके की तरह उड़ता नजर आया सोफा - Watch Video
किस्मत ने बचा ली जान
पूरी घटना पास में लगे किसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें देख सकते हैं कि मिनी ट्रक पूरी रफ्तार में हाइवे पर दौड़ रहा है. हालांकि इसी बीच उसका पिछला पहिया धुरा सहित वाहन से अलग हो गया और एक दुकान के करीब खड़े शख्स की तरफ आने लगा. देख सकते हैं कि पहिये को अपना तरफ आता देख शख्स बुरी तरह घबराकर अपनी जगह से खड़ा है. मगर तभी ऐसा चमत्कार हुआ कि शख्स को खरोंच तक नहीं आई. दरअसल पूरी रफ्तार में आ रहा पहिया शख्स के ठीक सामने एक लोहे के पाइप से टकराकर पीछे ही गिर पड़ा और उसे खरोंच तक नहीं आई.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज पर अभी किया गया है. वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें