Top Recommended Stories

Viral Video: मां ने भीख मांगकर जमा किया एक-एक रुपया, फिर मजदूर बेटे को दिलवाई उसके सपनों की स्कूटी | देखिए

Viral Video Today: बताया गया कि राकेश पाड़े प्रदेश से बाहर मजदूरी करते हैं और मां बाला पाड़े यहां घर पर ही रहती हैं. वो भीख मांग कर अपना गुजारा करती हैं.

Updated: March 30, 2022 11:30 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Viral Video

Viral Video Today: तमिलनाडु में सिक्के जमा करने के बाद अपने सपनों की बाइक खरीदने वाली खबर तो आपने पढ़ी ही होगी. अब पश्चिम बंगाल में नदिया जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक स्कूटी खरीदने के लिए बाल्टियों में 80 हजार रुपये के चिल्लर इकठ्ठा कर के शोरूम में पहुंच गया और अपने सपनों की स्कूटी खरीदने की बात कही. बस फिर क्या था, स्कूटी शोरूम के कर्मचारी ज़मीन पर बैठ कर सिक्के गिनने लगे.

Also Read:

मां ने भीख मांगकर जमा किए सिक्के

बताया गया कि राकेश पाड़े प्रदेश से बाहर मजदूरी करते हैं और मां बाला पाड़े यहां घर पर ही रहती हैं. वो भीख मांग कर अपना गुजारा करती हैं. दरअसल मां भी अपने बेटे की इच्छाओं को पूरा करने के लिए उसके साथ थीं और वह भी बेटे की स्कूटी के लिए तिल-तिल कर पैसा इकठ्ठा करने जुटी थीं. मां ने भी पैसे जमा कर अपने बेटे को दिए.

बस फिर क्या था राकेश उन 1 और 2 रूपये के सिक्कों को बाल्टी में भर भर के गाड़ी किराए में लेके शोरूम पहुंच गए. यहां शोरूम के कर्मचारियों सिक्के गिने और स्कूटी राकेश के हवाले कर दी. इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा है और वीडियो पर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

क्या बोले शोरूम के मैनेजर

शोरूम मैनेजर का कहना है की इससे पहले 10 से 12 हजार रुपये तक के सिक्के ले चुके हैं, लेकिन इस बार जो हुआ वो थोड़ा अलग अनुभव था. उन्होंने कहा कि इन सिक्कों की मंजूरी देते हुए हमने स्कूटी बेची. एक मां जिसने तकलीफ सहकर अपने बेटे के लिए पैसे जमा किए यह वाकई में तारीफ के योग्य है और अपने आप में अनोखी है. हमसे जो बन पाएगा हम आगे भी उसके लिए करेंगे.

उधर राकेश ने बताया की वो बहार मजदूरी करते हैं और मां भीख मांग कर अपना गुजारा करती हैं. मां ने भीख मांग के जो पैसे जमा किए थे उससे मैंने यह स्कूटी खरीदी और क्योंकि मां बुज़ुर्ग है उन्हें भी स्कूटी में बैठने से आराम मिलेगा. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे उम्मीद नहीं थी की मां मेरे लिए पैसा जमा कर के मुझे स्कूटी खरीदने के लिए बोलेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.