
Viral Video Today: अब 'काला अंगूर' गाने का सोशल मीडिया पर तूफान, भूल जाएंगे काचा बादाम और काचा अमरूद- देखें वीडियो
Viral Video Today: काचा बादाम और काचा अमरूद के बाद अब सोशल मीडिया पर काला अंगूर गाने ने तहलका मचा दिया है. यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

Viral Video Today: सोशल मीडिया पर हाल ही में ‘काचा बादाम’ गाना वायरल हुआ था. अभी भी इस गाने पर जमकर रील्स बनाए जाते हैं. काचा बादाम के बाद अमरूद बेचने वाले एक शख्स का भी वीडियो खूब वायरल हुआ था. अब ‘काला अंगूर’ गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स ठेले पर काले-काले अंगूर लेकर बैठा हुआ है. वो काला अंगूर गाना गाकर फलों को बेच रहा है. शख्स के इस अंदाज पर लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई. सोशल मीडिया पर आते ही यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है.
Also Read:
- Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में अश्लील हरकत की तो अब खैर नहीं! दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR; जारी की इस शख्स की तस्वीर
- Ladki Ka Video: निखार के लिए लड़की ने लगा लिया फेस मास्क, मगर जो हुआ दिन भर हंसेंगे- देखें वीडियो
- Shadi Ka Video: खाने को लेकर ऐसा जुनून नहीं देखा होगा, बारिश भी आ गई मगर टस से मस नहीं हुए बाराती- देखें वीडियो
‘काला अंगूर’ ने मचाया तहलका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स आराम से ठेले पर बैठकर चाय पी रहे हैं. उनके ठेले पर काले-काले अंगूर और अमरूद नजर आ रहे हैं. शख्स देखते ही देखते काला अंगूर गाना गाने लगता है कि ताकि लोग उसके फलों की तरफ आकर्षित हों और फल बिक जाएं. इस वीडियो पर हमेशा की तरह सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
वायरल होने लगा वीडियो
जिस तरह से काचा बादाम और काचा अमरूद गाना वायरल हुआ था. यह वीडियो भी उसी कड़ी में आगे बढ़ रहा है और वायरल हो रहा है. वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. एक शख्स लिखते हैं, ‘अब ये कौन आ गया बे.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘सब सिंगर ही बनकर मानोगे क्या.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें