
Viral Video Today: बहाने कर रहा था बच्चा तो मां को आया गुस्सा, बच्चे को टांगकर पहुंचाया स्कूल- देखें वीडियो
Viral Video Today: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल न जाना पड़े इसलिए बच्चा खूब बहाने लगा रहा था. लेकिन उसकी मां ने उसे टांगकर स्कूल पहुंचा दिया. लेकिन रास्ते में जो हुआ वो देखने लायक है.

Viral Video Today: बच्चों को एक-दो बार स्कूल ले जाओ तो वो खूब खुश होते हैं, लेकिन जब पता चलता है कि अब उन्हें रोज ये करना पड़ेगा तो हालत खराब होनी शुरू हो जाती है. स्कूल न जाना पड़े इसलिए वो तरह-तरह के बहाने लगाने शुरू कर देते हैं. आपमें से भी बहुत से लोगों ने बचपन में ऐसा किया होगा या आस-पड़ोस में ऐसा होते हुए देखा होगा. कुछ-मां बाप तो बच्चों को रोता देख उन्हें स्कूल नहीं भेजते हैं लेकिन कुछ ऐसे पेरैंट्स भी होते हैं कि लाख जिद के बावजूद भी बच्चे को स्कूल छोड़कर ही दम लेते हैं. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
Also Read:
- Viral Video: चलती बाइक पर चुभती-जलती गर्मी को ऐसे भगा रहे थे 'कपल', पुलिस की नजर पड़ी और फिर...
- Viral Video Today: तगड़े बवंडर में फंस गया बेसबॉल का खिलाड़ी, मगर अंपायर ने बचाकर ही दम लिया- देखें वीडियो
- Wild Animal Video: शख्स के बगल में सोया था कुत्ता, चुपके से आया और उठाकर ले गया तेंदुआ। हिला देगा वीडियो
बच्चे को टांगकर स्कूल छोड़ा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखा सकते हैं कि एक बच्चा स्कूल न जाना पड़े इसलिए जोर-जोर से रो रहा है. लेकिन उसकी मां भी जिद पर अड़ गई कि इसे स्कूल छोड़ना ही है. उसने आस-पड़ोस के कुछ बच्चों को इकट्ठा किया और बच्चे को टांग कर स्कूल ले जाने लगी. इस दौरान बच्चा तेज-तेज चीखें मारता हुआ भी नजर आ रहा है. लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुन रहा है. सारे बच्चे स्कूल ड्रेस में दिख रहे हैं और कई तो उस पर हंस भी रहे हैं.
यहां देखें वीडियो:
Don't forget the efforts taken by your parents and friends to get you good education pic.twitter.com/NuzHtNBziK
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) April 27, 2022
याद आ जाएंगे बचपन के दिन
इस वीडियो को देख सभी को उसके बचपन के दिन याद आ जाएंगे यह तो निश्चित है. इस वीडियो को आईएफएस डॉक्टर सम्राट गौड़ा ने अफने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कियाहै. उन्होंने कैप्शन लिखा है: “आपको अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए मां-बाप ने जो प्रयास किए हैं उसको कभी ना भूलें.” यह वीडियो किसी ग्रामीण इलाके का दिखाई पड़ता है. वीडियो को अभी तक करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें