
Viral Video: तू है मेरी किरन...UP POLICE ने समझाया क्या है किरन की ना का मतलब?
शाहरुख खान, जूही चावला की फिल्म डर तो याद है ना आपको, तो आपको इस फिल्म का लोकप्रिय गाना भी याद ही होगा...तू है मेरी किरन...

Viral Video: शाहरुख खान, जूही चावला की फिल्म डर तो याद है ना आपको, तो आपको इस फिल्म का लोकप्रिय गाना भी याद ही होगा…तू है मेरी किरन…अब इस गाने का नया मतलब उत्तर प्रदेश पुलिस ने समझाया है.
Also Read:
- Wild Animal Video: आलसी बाघ को चिढ़ाकर सामने से भाग निकला शिकार, दोबारा आएगा सोचकर फिर सो गया- देखें वीडियो
- Sher Ka Video: आराम फरमा रहे शेर को हिप्पो ने दबोच लिया, मौत सामने देख सूख गया बेचारा- देखें वीडियो
- Viral Video Today: दौड़कर आया और छत से कूद गया शख्स, फिर जो नजारा दिखा दांतों तले उंगली दबा लेंगे- देखें वीडियो
इस गाने का छोटा सा क्लिप यूपी पुलिस ने जारी किया है और इसके माध्यम से मनचलों को समझाने का प्रयास किया है कि अगर लड़की ना करती है तो उसका मतलब ना ही होता है.
वीडियो को यूपी पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा,
किरन की ना का मतलब?
देखें वायरल पोस्ट-
ㅤㅤㅤㅤㅤ किरन की ना का मतलब ? pic.twitter.com/jA5gfcnp4t
— UP POLICE (@Uppolice) January 28, 2021
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पोस्ट को 190.5K views मिल चुके हैं. इस पर 13.8K Likes आए हैं.
पोस्ट के माध्यम से पुलिस ने बताया है कि किसी भी महिला की ना का मतलब ना होता है. वीडियो के अंत में हैशटैग कानून से डर (#kanoonsedar) दिखाया गया है.
बता दें कि यूपी पुलिस की इस तरह की पहली पोस्ट नहीं है. इससे पहले भी वो इस तरह के पोस्ट कर चुकी है. इन सभी को भी लोगों ने काफी पसंद किया है.
ㅤㅤजय और वीरु की दोस्ती क्यों टूटी ?
#UPPKeSholay pic.twitter.com/vxxtysLdai — UP POLICE (@Uppolice) January 27, 2021
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें