Top Recommended Stories

Viral Video: तू है मेरी किरन...UP POLICE ने समझाया क्या है किरन की ना का मतलब?

शाहरुख खान, जूही चावला की फिल्म डर तो याद है ना आपको, तो आपको इस फिल्म का लोकप्रिय गाना भी याद ही होगा...तू है मेरी किरन...

Published: January 29, 2021 4:48 PM IST

By Arti Mishra

Viral tweet
गाने का छोटा सा क्लिप यूपी पुलिस ने जारी किया है

Viral Video: शाहरुख खान, जूही चावला की फिल्म डर तो याद है ना आपको, तो आपको इस फिल्म का लोकप्रिय गाना भी याद ही होगा…तू है मेरी किरन…अब इस गाने का नया मतलब उत्तर प्रदेश पुलिस ने समझाया है.

Also Read:

इस गाने का छोटा सा क्लिप यूपी पुलिस ने जारी किया है और इसके माध्यम से मनचलों को समझाने का प्रयास किया है कि अगर लड़की ना करती है तो उसका मतलब ना ही होता है.

वीडियो को यूपी पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा,
किरन की ना का मतलब?

देखें वायरल पोस्ट-

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पोस्ट को 190.5K views मिल चुके हैं. इस पर 13.8K Likes आए हैं.

पोस्ट के माध्यम से पुलिस ने बताया है कि किसी भी महिला की ना का मतलब ना होता है. वीडियो के अंत में हैशटैग कानून से डर (#kanoonsedar) दिखाया गया है.

बता दें कि यूपी पुलिस की इस तरह की पहली पोस्ट नहीं है. इससे पहले भी वो इस तरह के पोस्ट कर चुकी है. इन सभी को भी लोगों ने काफी पसंद किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 4:48 PM IST