Top Recommended Stories

Viral Video: हथियारबंद रूसी सैनिक से भिड़ी यूक्रेनी महिला, बोली- तुम लोग हमारी जमीन पर क्या कर रहे हो?...देखें वीडियो

Viral Video: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेनी महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Published: February 26, 2022 12:58 PM IST

By Nandan Singh

Viral Video

Viral Video: रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही वहां स्थिति भयावह बनी हुई है. दोनों देशों के बीच आज तीसरे दिन का युद्ध भी जारी है. जंग के बीच यूक्रेन के नागरिकों से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जो झकझोर रहे हैं. अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक यूक्रेनी महिला हथियारबंद रूसी सैनिक से भिड़ती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महिला सैनिक से कहती दिख रही है कि तुम लोग हमारी जमीन पर क्यों आए हो? वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बिना डरे रूसी सैनिस से किस तरह भिड़ रही है.

Also Read:

यूक्रेनी महिला का बेखौफ अंदाज

यूक्रेन वर्ल्ड न्यूज आउटलेट द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है और जानकारी दी गई है कि महिला रूसी सैनिक से कहती है, “तुम बंदूकों के साथ हमारी जमीन पर क्या कर रहे हो? महिला ने रूसी सैनिक से पॉकेट में सूरजमुखी का बीज रखने को कहा और बोला कि तुम्हारी मिट्टी से भी सूरजमुखी ही उगेंगे.” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह यूक्रेन की महिला रूसी सैनिस से बिना डरे भिड़ रही है. वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो:

तीसरे दिन भी युद्ध जारी

बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच आज तीसरे दिन भी युद्ध जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव रूसी सैनिकों के निशाने पर है. शनिवार की सुबह-सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव के चारों तरफ रूसी हमला जारी है, जिसका एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें गोलीबारी की आवाज साफ सुनी जा सकती है. राजधानी कीव के आसपास भीषण गोलीबारी जारी है और फाइटर प्लेन की आवाजें भी साफ सुनाई पड़ रही हैं. सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसरा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 26, 2022 12:58 PM IST