Top Recommended Stories

OMG! 81 साल की दादी ने की 35 साल के लड़के से शादी, फिर ये हुआ...

ये महिला तब सुर्खियों में आई जब इसने एक ऐसे लड़के से शादी की जो शायद इसके पोते की उम्र का है.

Updated: January 7, 2021 3:45 PM IST

By Arti Mishra

grandmother marriage
दादी की शादी

दुनिया में ऐसे कई केस होते हैं, जो किसी को भी हैरान कर दें. ऐसा ही एक मामला 81 साल की दादी की शादी सामने आया है. शादी तक तो बात ठीक थी, पर अगर वो 35 साल के लड़के से शादी करे तो कुछ न कुछ अटकेगा ही. ऐसा हुआ है लंदन में. जानें क्या है पूरा मामला.

दरअसल, ब्रिटेन की ये दादी शादी करके सुर्खियों में आ गई है. इनका नाम है आइरिस जोन्स. ये महिला तब सुर्खियों में आई जब इसने एक ऐसे लड़के से शादी की जो शायद इसके पोते की उम्र का है.

You may like to read

इस महिला को ITV ने एक शो के लिए बुलाया था. जहां इसने अपने रिश्ते के बारे में खुलासा लिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे चाहकर भी अपने पति के साथ नहीं रह पा रही हैं.

उसके पति इस समय मिस्र में रहते हैं. दोनों की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी और फिर उन्होंने शादी कर ली थी.

दोनों ने साथ में अच्छा वक्त बिताया और उनके पति मिस्र लौट गए. लेकिन अब उनके पति को ब्रिटेन आने के लिए वीजा मिलने में कई कारणों से देरी हो रही है.

जोन्स कहती हैं कि वे इस डर में जी रही हैं कि पति से बिना मिले ही मर जाएंगी.


जोन्स के पति का नाम है मोहम्मद अहमद. दोनों ने मिस्र में काफी समय साथ बिताया था. पिछले साल नवंबर में शादी की थी. उन्होंने इस मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी अपील की है कि उनके पति को वीजा दिया जाए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>