1 Dulha 2 Dulhan: कोरोना काल में शादी की खबरें तो आ रही हैं पर कुछ समारोह ऐसे भी हो रहे हैं जो सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे ही मामलों में शामिल है राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में हुई अनोखी शादी.Also Read - Pati Patni Ka Video: पत्नी बैट और तवे से रोज करती थी प्रिंसिपल पति की पिटाई, पीड़ित ने कोर्ट में लगाई सुरक्षा की गुहार
ये शादी इसलिए चर्चा में है क्योंकि एक शख्स ने एक ही मंडप में दो लड़कियों संग शादी की. बकायदा कार्ड पर भी दोनों का ही नाम छपवाया गया था. Also Read - पत्नी से सुरक्षा के लिए प्रिंसिपल पति ने कोर्ट में लगाई गुहार, कभी डंडा तो कभी बल्ले से बनता था शिकार; CCTC में कैद हुई करतूत
घटना आनंदपुरी स्थित कडदा गांव की है. यहां शनिवार रात को ये शादी हुई. शादी में सबकी रजामंदी शामिल थी. Also Read - PM मोदी का वर्चुअल संबोधन, कहा ‘वंशवाद और परिवारवाद के कीचड़ में कमल खिलाया’ | Watch Video
लड़का और दोनों लड़कियों यानी तीनों के परिवार इस शादी में खुशी-खुशी शामिल हुए. लड़कियों के नाम हैं- सीता- गीता और लड़के का नाम है कमजी पटेल.
सीता बरजडिया निवासी है और गीता आंबा निवासी. बता दें कि इसे कानूनी रूप से इस विवाह को स्वीकृति नहीं है.
यही वजह है कि शादी के बाद दूल्हा थाने पहुंचा और वहां पुलिस वालों को इसकी सूचना दी. उसने ये भी बताया कि किस आदिवासी परंपरा के तहत उसने ये विवाह किया है.