
Weird: एनर्जी ड्रिंक डालकर बनाया हरे रंग का अजीबोगरीब पास्ता, लोगों ने कहा- उल्टी आ रही है...
इस अजीबोगरीब पास्ता को बनाने के लिए यूजर ने एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल किया.

Weird: लोग अजीबोगरीब तरह के ऐक्सपेरिमेंट करते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स एनर्जी ड्रिंक से पास्ता बनाता दिखता है.
Also Read:
- Viral Video: CBI की टीम से बचने के लिए छत से फेंक दिया रुपयों से भरा बैग, आगे क्या हुआ देखें वीडियो | Watch Video
- Bride Groom Video: छोटी सी बात पर दूल्हा-दुल्हन में हो गई चांटों की बरसात, लगता है शादी भी टूट गई- देखें वीडियो
- Azgar Ka Video: अजगर को ही चूमने लगा शख्स, तभी ऐसा दबोचा चार लोग भी नहीं छुड़ा पाए | देखें ये वीडियो
इस वीडियो को देख कर लोग पागल हो रहे हैं. वे कह रहे हैं कोई इस तरह का पास्ता कैसे बना सकता है. कई यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि इसे देख उन्हें उल्टी आ रही है.
इस अजीबोगरीब पास्ता को बनाने के लिए यूजर ने एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल किया. जिसके बाद ये पास्ता हरे रंग का हो गया. ये वीडियो सोशल फेसबुक पर शेयर किया गया है.
इस अमेरिकी जादूगर जस्टिन फ्लॉम (Justin Flom) ने शेयर किया है. देखें वायरल पोस्ट-
वीडियो में दिखता है कि एक शख्स पैन में एनर्जी ड्रिंक डालता है. उसमें पास्ता डाल देता है. जब पास्ता पक जाता है तो उसे एक प्लेट में निकालता है. ये पास्ता हरे रंग का है.
बता दें कि इस तरह की अजीबोगरीब रेसिपीज पहले भी शेयर की जा चुकी हैं. इससे पहले रसगुल्ला बिरयानी, चॉकलेट मैगी, दूध वाली मैगी काफी वायरल हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें