Top Recommended Stories

Amazing: शादी में गया था मेहमान बनकर, किस्मत पलटी बन गया दुल्हा, यहां जानें पूरा मामला

कभी-कभी किस्मत के चलते व्यक्ति को ऐसी चीजें मिल जाती हैं जो उसे हैरान कर देती है. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां एक व्यक्ति शादी में मेहमान बनकर गया और दुल्हा बन गया.

Updated: January 6, 2021 8:23 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Deepika Negi

Amazing:  शादी में गया था मेहमान बनकर, किस्मत पलटी बन गया दुल्हा, यहां जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: इंसान की किस्मत कब और कैसे पलट जाए इसके बारे में कोई भी कुछ नहीं कह सकता. व्यक्ति की किस्मत में जो लिखा होता है वह उसे जरूर मिलाता है. लेकिन कभी-कभी किस्मत के चलते व्यक्ति को ऐसी चीजें मिल जाती हैं जो उसे हैरान कर देती है. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां एक व्यक्ति शादी में मेहमान बनकर गया और दुल्हा बन गया.

Also Read:

दरअसल यह मामला चिकमगलूर जिले के तारिकेरे तालुक के एक गांव का है. यहां दो भाइयों अशोक और नवीन की रविवार के दिन शादी होने वाली थी. लेकिन जैसे ही शादी का दिन पास आया नवीन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भाग गया. ‘बेंगलुरु मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी से पहले नवीन की गर्लफ्रेंड ने धमकी दी कि अगर उसने किसी और के साथ शादी की तो वह वेडिंग हॉल में आकर सबसे सामने जहर खाकर सुसाइड कर लेगी. गर्लफ्रेंड की बात सुनकर नवीन घबरा गया और शादी से एक दिन पहले ही गर्लफ्रेंड को लेकर भाग गया.

शादी का दिन आया और नवीन के भाई अशोक ने सात फेरे लिए. इसके बाद नवीव की बारी आई. लेकिन लड़की वालों को पता चला कि नवीन एक रात पहले ही फरार हो गया. यह सुनकर सिंधु (नवीव की होने वाली बीवी) अपनी किस्मत को लेकर रोने लगी. तभी परिवार के सदस्यो ने वेडिंग हॉल में ही लड़का ढूंढकर सिंधू का शादी करने के बारे में सोचा.

इस दौरान लड़की वालों को जो लड़का पसंद आया उसका नाम चंद्रप्पा था. चंद्रप्पा पेशे से बीएमटीसी कंडक्टर हैं, चंद्रप्पा ने सिंधू के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की और दोनों की शादी करवा दी गई. तो आप भी मान गए ना कि इसे ही कहते हैं किस्मत के खेल.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 6, 2021 11:46 AM IST

Updated Date: January 6, 2021 8:23 PM IST