Top Recommended Stories

Wild Animal Fight Video: सांडों के झुंड से अकेला भिड़ गया पक्षी, फिर जो हुआ यकीन ना करेंगे- देखें वीडियो

Wild Animal Fight Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले मैदान में एक पक्षी सांडों के झुंड में फंस गया है. फिर सभी सांड एक-एक करके उस पर हमला करने की कोशिश करते हैं.

Updated: February 26, 2022 8:38 AM IST

By Nandan Singh

Wild Animal Fight Video

Wild Animal Fight Video: इंटरनेट पर यूं तो सैकड़ों वीडियो रोजाना अपलोड किए जाते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही काम के रहते हैं और मोटिवेट कर पाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो एक सीख देकर चले जाते हैं और लंबे समय तक याद रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. वीडियो सांडों के झुंड और एक मासूम पक्षी से जुड़ा हुआ है. खुले मैदान में कई सांड झुंड में खड़े हुए हैं और उन्हीं के बीच बत्तख जैसा दिखने वाला एक पक्षी भी दिखाई दे रहा है. बारी-बारी सारे सांड उससे भिड़ने की कोशिश करते हैं और बिल्कुल भी पीछे नहीं हटता है.

Also Read:

एक-एक कर सभी सांड से भिड़ गया पक्षी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पक्षी बारी-बारी से सभी सांडों से भिड़ता है. सारे सांड देखने में काफी खतरनाक हैं और पक्षी काफी मासूम है. लेकिन जिस साहस से वो सबसे भिड़ता है बस यही बात लोगों का दिल जीत रही है. इस वीडियो को देखने के बाद बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक तरह से सीख भी है कि हमें किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए.

यहा देखें वीडियो:

सीख दे रहा पक्षी का ये वीडियो

सांडों के झुंड से पक्षी के पंगा लेने का यह वीडियो बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है: ‘हाउ इज द जोश, बर्ड?’ ‘हाई सर, अल्ट्रा हाई.’ उस पक्षी की साहस है मेरा मंडे मोटिवेशन (सौजन्य: @ErikSolheim). इस वीडियो को अभी तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 2 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट और 21 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 26, 2022 8:38 AM IST

Updated Date: February 26, 2022 8:38 AM IST