
Wild Animal Fight Video: सांडों के झुंड से अकेला भिड़ गया पक्षी, फिर जो हुआ यकीन ना करेंगे- देखें वीडियो
Wild Animal Fight Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले मैदान में एक पक्षी सांडों के झुंड में फंस गया है. फिर सभी सांड एक-एक करके उस पर हमला करने की कोशिश करते हैं.

Wild Animal Fight Video: इंटरनेट पर यूं तो सैकड़ों वीडियो रोजाना अपलोड किए जाते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही काम के रहते हैं और मोटिवेट कर पाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो एक सीख देकर चले जाते हैं और लंबे समय तक याद रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. वीडियो सांडों के झुंड और एक मासूम पक्षी से जुड़ा हुआ है. खुले मैदान में कई सांड झुंड में खड़े हुए हैं और उन्हीं के बीच बत्तख जैसा दिखने वाला एक पक्षी भी दिखाई दे रहा है. बारी-बारी सारे सांड उससे भिड़ने की कोशिश करते हैं और बिल्कुल भी पीछे नहीं हटता है.
Also Read:
- Kangaroo Ka Video: कंगारू पर हमला करने की भूल कर गया डॉगी, पड़े इतने थप्पड़ होश ही उड़ गए | देखें ये वीडियो
- Sher Aur Bhense Ki Ladai: अकेले भैंसे पर टूट पड़ी शेरों की फौज, मगर फिर जो हुआ हिल जाएंगे | देखें ये Video
- Hathi Ka Video: पहले हवा निकाली फिर कार पर ही बैठ गए गजराज, हिला देगा आगे का नजारा | देखिए वीडियो
एक-एक कर सभी सांड से भिड़ गया पक्षी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पक्षी बारी-बारी से सभी सांडों से भिड़ता है. सारे सांड देखने में काफी खतरनाक हैं और पक्षी काफी मासूम है. लेकिन जिस साहस से वो सबसे भिड़ता है बस यही बात लोगों का दिल जीत रही है. इस वीडियो को देखने के बाद बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक तरह से सीख भी है कि हमें किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए.
यहा देखें वीडियो:
‘How’s the Josh, bird?’ ‘High sir, Ultra high’. That bird’s chutzpah is my #MondayMotivation (courtesy @ErikSolheim ) pic.twitter.com/lVDRXpDZbp
— anand mahindra (@anandmahindra) February 21, 2022
सीख दे रहा पक्षी का ये वीडियो
सांडों के झुंड से पक्षी के पंगा लेने का यह वीडियो बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है: ‘हाउ इज द जोश, बर्ड?’ ‘हाई सर, अल्ट्रा हाई.’ उस पक्षी की साहस है मेरा मंडे मोटिवेशन (सौजन्य: @ErikSolheim). इस वीडियो को अभी तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 2 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट और 21 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें