
Ye Hoti Hai Kismat: मौत के बिल्कुल करीब पहुंच गया शख्स, टक से छूकर वापस आ गया | हैरान कर देगा ये Video
Ye Hoti Hai Kismat: हैरान कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. वीडियो कुछ ही घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों की तादाद में लोगों ने इसे पसंद किया है.

Ye Hoti Hai Kismat: ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’, यह दोहा एक शख्स पर बिल्कुल सटीक बैठता है. शख्स, जिसके मौत बिल्कुल करीब पहुंच गई मगर टक से छूकर वापस आ गया. हैरान कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. वीडियो कुछ ही घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों की तादाद में लोगों ने इसे पसंद किया है.
Also Read:
- UP Crime: बन्दूक के साथ वीडियो बनाना युवक को पड़ गया महंगा, पता चलते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
- Viral Video Today: तगड़े बवंडर में फंस गया बेसबॉल का खिलाड़ी, मगर अंपायर ने बचाकर ही दम लिया- देखें वीडियो
- Wild Animal Video: शख्स के बगल में सोया था कुत्ता, चुपके से आया और उठाकर ले गया तेंदुआ। हिला देगा वीडियो
जब टक से मौत को छूकर लौट आया शख्स
वायरल हो रहा वीडियो किसी गोदाम का मालूम होता है, जहां एक शख्स सामान एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में व्यस्त है. यहां उसने सामान एक बड़ी सी लिफ्ट पर रखा और बाहर आ गया. वो सामान को व्यवस्थित करने के लिए के बार फिर लिफ्ट में गया और शटर नीचे करने लगा. मगर फ्रेम में इसका बाद जो कुछ होता है देखकर कोई भी कहेगा, आज यमदूत छुट्टी पर है. दरअसल शख्स जैसे लिफ्ट से बाहर आया, ये एक ही झटके में नीचे चली गई.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो में देख सकते हैं कि लिफ्ट फेल होते ही शख्स डरकर पीछे हट गया. उसकी आवाज सुनकर तुरंत मदद के लिए पहुंचे. मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर meemlogy नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जिसपर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें