Top Recommended Stories

Zebra Aur Sherni Ki Ladai: जेब्रा को आसान शिकार समझकर झपट पड़ी शेरनी, फिर जो हुआ शायद ही देखा हो | देखें Video

Zebra Aur Sherni Ki Ladai: वीडियो शेर और जेब्रा से जुड़ा है. जिसमें जो कुछ होता है शायद ही पहले देखा हो. वीडियो एक ही दिन में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद किया.

Published: February 7, 2022 8:49 AM IST

By Ikramuddin Saifi

Zebra Aur Sherni Ki Ladai

Zebra Aur Sherni Ki Ladai: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए कोई कुछ नहीं बता सकता है. हालांकि यहां जानवरों से जुड़े वीडियो सबसे अधिक देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें भी शेर-शेरनी से जुड़े वीडियो की तादाद सबसे ज्यादा होती है. आमतौर पर देखा जाता है कि जंगल के सबसे खतरनाक शिकारियों शामिल शेरनी एक बार अपने शिकारी को दबोच ले तो बचना मुश्किल होता है. मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें जो कुछ होता है शायद ही पहले देखा हो. वीडियो शेर और जेब्रा से जुड़ा है, जिसे एक ही दिन में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद किया.

Also Read:

ज्रेबा को आसान शिकार समझ बैठी शेरनी

सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि सैकड़ों की तादाद में जेब्रा खुले मैदान में यहां वहां टहल रहे हैं. साथ में वाइल्डबीस्ट का झुंड भी नजर आ रहा है. हालांकि तभी एक आहट के साथ सभी जानवर भागने लगे. फ्रेम में देख सकते हैं कि एक शेरनी पूरी रफ्तार से अपने शिकार पर झपट पड़ती है और आसानी से एक जेब्रा को दबोच लेती है.

मगर फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है, चौंकाने वाला भी है. दरअसल जेब्रा को शेरनी को जबड़ों में दबा देखकर उसका साथी जेब्रा तुरंत मदद के लिए दौड़ा चला आया. उसने पूरी ताकत से शेरनी का सामना किया और आखिर में अपने साथी को सुरक्षित बचा लिया. वीडियो में ये दृश्य सबसे ज्यादा देखने लायक होता है.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by طبیعت (@nature27_12)

वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर nature27_12 नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 8:49 AM IST