गुजरात फ्रेंचाइजी की कोच बनीं पूर्व क्रिकेटर रेचल हेन्स

महिला प्रीमियर लीग की गुजरात फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रेचल हेन्स को टीम का कोच नियुक्त किया

03 Feb, 2023

Gunjan Tripathi

35 साल की राचेल हेन्स ने पिछले साल चौंकाने वाले फैसले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और पांच बार के विश्व कप विजेता राचेल हेन्स ने 35 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

03 Feb, 2023

आगामी क्रिकेट को लेकर उतनी उत्साहित ना होने की वजह से हेन्स ने सितंबर 2022 में संन्यास का फैसला किया था

रेचल हेन्स ने 71 वनडे मैचों में 39.76 की औसत से, 77.95 के स्ट्राइक रेट से 2585 रन बनाए हैं.

03 Feb, 2023

पहले महिला प्रीमियर लीग सीजन में राचेल हेन्स गुजरात टीम की मुख्य कोच होंगी

अडानी ग्रुप की गुजरात फ्रेंचाइजी ने नूशिन अल खदीर को गेंदबाजी कोच और तुषार अरोठे को बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी दी है.

03 Feb, 2023

गुजरात टीम में पूर्व भारतीय दिग्गज मिताली राज के साथ काम करेंगी रेचल हेन्स

गुजरात जायंट्स के कोचिंग स्टाफ में प्रमुख कोच राचेल हेन्स के साथ पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज हैं जो कि मेंटोर की भूमिका में फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगी.

03 Feb, 2023

Thanks For Reading!

Next: महिलाओं से ज्यादा पुरुषों के लिए क्यों घातक है कोरोना वायरस? स्टडी में खुलासा

Find Out More