बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की वाइफ का नाम लिजेल डिसूजा है. दोनों ही सोशल मीडिया पर अक्सर रील्स बनाते हुए नज़र आते हैं.
09 Feb, 2023
लिजेल डिसूजा लगभग 40 किलो अपना वज़न घटाकर लोगों को चौंकाया दिया. इसका जिक्र उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया है.
09 Feb, 2023
फैट से फिट होने में लिजेल को दो साल का वक्त लगा. पहले लिजेल का वजन 105 किलो था. लेकिन दो साल की कड़ी मेहनत के बाद लिजेल ने अपना वज़न घटाकर 65 किलो कर लिया.
09 Feb, 2023
लिजेल के नए लुक की रेमो भी तारीफ करते नहीं थकते हैं. रेमा कहते हैं कि मैंने लिजेल को कड़ी मेहनत करते देखा है. अगर एक बार आप कुछ करने का सोच लेते हैं तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता.
09 Feb, 2023
लिजेल ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 2018 में फिट होने का फैसला लिया और ट्रेनर प्रवीण के अंडर प्रैक्टिस की.
09 Feb, 2023
लिजेल ने अपने ट्रेनर को बताया कि जब तक तुम मेरा वजन कम नहीं कराओगे मैं नहीं मानूंगी कि तुम बेस्ट ट्रेनर हो.
09 Feb, 2023
लिजेल ने सबसे पहले अपनी डाइटिंग पर कंट्रोल किया.
09 Feb, 2023
लिजेल ने बताया कि उनके घर में जिम सेटअप है इसलिए वे वर्कआउट करते हुए जमकर पसीना बहाती हैं
09 Feb, 2023
Thanks For Reading!