मेसुत ओज़िल ने इस्तांबुल बासाकेशिर के कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद 'फुटबॉल छोड़ने' का फैसला किया

आर्सेनल और जर्मनी के पूर्व स्टार मेसुट ओज़िल ने बासकसीर के साथ कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद तत्काल प्रभाव से फुटबॉल से संन्यास लेने का ऐलान किया.

04 Feb, 2023

Gunjan Tripathi

मेसुट ओज़िल ने टीम के साथियों को बताया कि वो संन्यास ले रहे हैं

पत्रकार याकूब सिनार के अनुसार ओजिल ने अब अपने साथियों को सूचित किया है कि उन्होंने अपने करियर को खत्म करने का फैसला किया है.

04 Feb, 2023

शुक्रवार को टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में नहीं शामिल हुए ओजिल

गुरुवार को हुए मैच में 45 मिनट तक खेलने के बावजूद, ओज़िल ने शुक्रवार को बाकी टीम के साथ प्रशिक्षण नहीं लिया.

04 Feb, 2023

बसाकशीर इस मिडफील्डर का कॉन्ट्रेक्ट अनुबंध को समाप्त करने के लिए तैयार हैं

ओज़िल ने इस साल तुर्की के सुपर लिग में केवल चार मैच खेले और पूरे सीज़न में चोट से जूझते रहे.

04 Feb, 2023

34 साल के ओज़िल ने जर्मनी में शाल्के के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी

जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के साथ उनका करियर भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. उन्होंने डाई मैनशाफ्ट के लिए अपने 96 प्रदर्शनों में 23 गोल किए और 2014 विश्व कप की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन चार साल बाद जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन पर सम्मान की कमी का आरोप लगाने के बाद उन्होंने टीम से अलग होने का फैसला किया.

04 Feb, 2023

Thanks For Reading!

Next: कैंसर के मरीजों को कौन सा फल खाना चाहिए? फॉलो करें ये टिप्स

Find Out More