सबसे अलग दिखने की होड़ में शख्स ने अपने शरीर में ऐसे-ऐसे बदलाव किए, जिसे देख कोई भी डर जाए.

26 May, 2023

Nandan Singh

शख्स का नाम फर्नांडों फ्रेंको डी ओलिवेरा है. दो दशक पहले उसने अपने शरीर में बदलाव करना शुरू किया था.

शख्स ने अपने दांत से लेकर जीभ तक को भी नहीं छोड़ा सबसे बदलाव कर दिए.

अब शख्स वाकई में सबसे अलग दिखता है. कई लोग उसे शैतान भी कहने लगे हैं.

शख्स ने अपने गालों पर बदलाव करने के साथ-साथ नाक और कान भी कटवा दिए.

उसने अपनी आंखों के कंचों पर भी टैटू गुदवा लिया. साथ ही पिशाच वाले दांत लगवाए.

शख्स वाकई में काफी डरवना दिखने लगा है. पेशे से ये टैटू आर्टिस्ट है. (सभी तस्वीरें: (caveira2477 इंस्टाग्राम वीडियो से)

Thanks For Reading!

Next: कोई 70 तो किसी ने 61 साल में कि शादी, इन स्टार्स ने बुढ़ापे में लिए सात फेरे

Find Out More