Top Recommended Stories

एक साल के बाद राज्यपाल से ममता बनर्जी ने राजभवन में की मुलाकात....आखिर क्या हुई बात ?

पिछली बार 17 फरवरी, 2020 को ममता बनर्जी राजभवन गयीं थीं. लगभग एक साल के बाद सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल से मुलाकात की.

Published: January 7, 2021 2:18 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Kajal Kumari

Mamata Dhankar meet
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee meets Governor Jagdeep Dhankhar in Raj Bhavan

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के लिए चल रही तैयारियां आखिरी दौर में है. चुनाव से पहले बदलते सियासी माहौल के बीच राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगभग एक साल के बाद बुधवार को राजभवन जाकर प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है. फिलहाल मुलाकात में दोनों के बीच किन विषयों पर बात हुई, यह तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन मुलाकात के बाद राज्यपाल धनखड़ ने एक ट्वीट किया था, जिसे थोड़ी ही देर में डिलीट कर दिया और फिर एक नया ट्वीट किया.

बता दें कि पिछली बार 17 फरवरी, 2020 को ममता बनर्जी राजभवन गयीं थीं. इसके लगभग 320 दिन बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजभवन में मुलाकात हुई. लंबे अरसे बाद ममता बनर्जी ने राजभवन जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है.

You may like to read

ममता बनर्जी के राजभवन से बाहर आने के थोड़ी ही देर बाद राज्यपाल ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि दोनों के बीच नये साल की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ. कुछ ही देर बाद इस ट्वीट को डिलीट करके एक नया ट्वीट किया गया. नये ट्वीट में राज्यपाल धनखड़ ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री राजभवन में आयीं. मैंने सपत्नीक उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.’ उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजभवन क्यों गयीं थीं, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा.

गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच के विवाद को पूरी दुनिया जानती है. कई मुद्दों पर दोनों कई बार आमने-सामने हो चुके हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>