Assembly Elections Exit Poll 2021 LIVE Updates in Hindi: पश्चिम बंगाल में आठवें और अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को समाप्त हो गया. चुनाव समाप्त होने के साथ ही टीएमसी और बीजेपी दोनों ने दावा किया है कि उनकी प्रचंड जीत होगी. हालांकि अब हर कोई एग्जिट पोल के नतीजे जानना चाहता है. बता दें कि 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों के सटीक परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे, लेकिन उससे पहले कई एग्जिट पोल्स ने आज अपने एक्जिट पोल नतीजे जारी कर दिए हैं.Also Read - परिजनों के साथ घूमने आए युवक ने पश्चिम बंगाल के दीघा में की आत्महत्या
एक्जिट पोल नतीजों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में फिर एक बार ममता सरकार बनताई दिखाई दे रही है. पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल के नतीजों में C Voter की भविष्यवाणी कहती है कि सत्ताधारी TMC को बंगाल में 152-164 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं भाजपा को 100 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल की 292 विधानसभा सीटों में तृणमूल कांग्रेस को 152-164 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी के खाते में 109-121 सीटें और कांग्रेस को 14- 25 सीटें मिल सकती हैं. Also Read - अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह, बोले- मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा
एबीपी सी-वोटर के सर्वे के अनुसार 292 सीटों पर वोट प्रतिशत Also Read - बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मांगी माफी, ट्वीट में कर दी थी बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर
- टीएमसी को 42.1%, 152-64 सीटें
- भाजपा: 39% वोट; 109-21 सीटें
- कांग्रेस +: 15.4% वोट; 14-25 सीटें
रिपब्लिक- CNX एग्जिट पोल 2021 वेस्ट बंगाल के मुताबिक TMC को 128-138, बीजेपी- 138-148, कांग्रेस + LEFT गठबंधन- 11-21 सीटें मिलने की संभावना है.
294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव 27 मार्च को आरंभ हुआ था जो 29 अप्रैल को खत्म हो गया. मतों की गिनती दो मई को होगी.
2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 211 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस- 44, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-1, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट)- 26, भारतीय जनता पार्टी- 3, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक- 2, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी-3, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा-3 और निर्दलीय को एक सीट मिली थी.