Top Recommended Stories

Bengal Me Kab Khulenge School: बंगाल में कब खुलेंगे स्कूल और कॉलेज? CM ममता बनर्जी ने दी यह बड़ी जानकारी...

Bengal Me Kab Khulenge School or College: बंगाल में भी स्कूल और कॉलेजों को खोलने पर विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी.

Published: August 5, 2021 5:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Mamata's Message on Hindi Divas Ahead of Bhabanipur Bypoll Displease Her Supporters in Bengal | Read Reactions
Mamata Banerjee announced that the state government is planning to develop a new dairy firm -- 'Bangla Dairy' -- under the state Animal Husbandry Department.

Bengal Me Kab Khulenge School or College: कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद देश के कई राज्यों में लॉकडाउन पाबंदियों में ढील दी गई है. धीरे-धीरे जरूरी गतिविधियां बहाल की जा रही हैं. राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेज खोलने भी शुरू कर दिये हैं. इन सबके बीच बंगाल में भी स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार नवंबर में दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद स्कूलों और कॉलेजों को वैकल्पिक दिनों में खोलने पर विचार कर रही है.

मालूम हो कि पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से राज्य में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. ममता बनर्जी ने सचिवालय में पत्रकारों से कहा, ‘अब तक कुछ भी तय नहीं हुआ है.’ मुख्यमंत्री ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत विनायक बनर्जी की अगुवाई वाले वैश्विक सलाहकार बोर्ड (जीएबी) की बैठक के बाद यह टिप्पणी की है.

You may like to read

इससे एक दिन पहले बिहार में भी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में अनलॉक (Bihar Unlock Update) को लेकर कई फैसले लिए गए, जिनमें स्कूलों को खोलना भी शामिल है. राज्य में 6 अगस्त से 9वीं और 10वीं के स्कूल खोले जाएंगे. वहीं, पहली से 8वीं तक के स्कूल 15 अगस्त से खोले जाएंगे. सरकारी की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूलों में फिलहाल सिर्फ 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति ही रहेगी.

इससे पहले ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को पत्र लिखकर आशंका जताई कि अगर राज्य में टीकों की आपूर्ति नहीं बढ़ाई गई तो कोविड की स्थिति गंभीर रूप ले सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य का आबादी घनत्व बहुत अधिक होने के बावजूद उसे टीकों की “बहुत कम खुराकें” मिल रही हैं और प्रधानमंत्री से टीकों की आपूर्ति बढ़ाने की अपील की.

उन्होंने कहा कि राज्य को सभी पात्र लोगों को टीका लगाने के लिए कोविड टीकों की करीब 14 करोड़ खुराकों की जरूरत है. बनर्जी ने पत्र में लिखा, ‘वर्तमान में, हम हर दिन चार लाख टीके दे रहे हैं और 11 लाख खुराकें हर दिन देने की क्षमता है। फिर भी, आबादी घनत्व अधिक होने और शहरीकरण की दर ज्यादा होने के बावजूद हमें बहुत कम खुराकें मिल रही हैं.’
(इनपुट: भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.